फोटो सुभाष के फोल्डर में फोटो संख्या 1479 हैकैप्सन : प्रवचन करते रामायणाचार्य कपिल मुनि, कथा का श्रवण करते श्रोतासंवाददाता, देवघरजीवन में सत्संग का बहुत महत्व है. इससे अच्छे व्यक्तित्व व सुंदर चरित्र का निर्माण होता है. उक्त बातें संगीतमय राम कथा के छठे दिन रामायणाचार्य कपिल मुनि ने कही. बीएड कॉलेज परिसर में आयोजित राम कथा में वे वन गमन प्रसंग के बारें में बताया. उन्होंने कहा कि कुसंगति से व्यक्ति के बुद्धि व चरित्र में गिरावट आती है. अपनी दासी मंथरा की कुसंगति से कैकई की बुद्धि परिवर्तित होकर पथ भ्रष्ट हो गयी थी. वह स्वार्थ के बस में हो जाती है. इससे अपयश का भागी हो गयी. उन्हीं के कारण भगवान राम को 14 वर्षों तक वनवास हो जाता है. जानकी जी को पति प्रेम व लक्ष्मण को भातृ प्रेम के कारण वन जाना पड़ता है. केवट को प्रभु राम के चरण कमल से अतिश्य प्रेम है. उसका चरण कमल धोकर उद्धार हो जाता है. भरत जी प्रभु राम के वनवास जाने से दु:खी होकर पूरे समाज सहित चित्रकूट जाकर लौट आने की प्रार्थना करते हैं. प्रभु राम भरत को धर्म एवं सत्य का ज्ञान देकर लौटा देते हैं. भरत जी चरण पादुका के साथ नंदीग्राम में निवासकर आज्ञा लेकर राज-काज करते हैं. मौके पर सांसद निशिकांत दुबे, मंत्री रणधीर सिंह, विधायक नारायण दास, अध्यक्ष आरपीएम पुरी, महामंत्री सुरेश प्रसाद सिंह, श्याम किशोर सिंह, उमेश प्रसाद सिंह, डा मोती लाल द्वारी, शाह अब्दुल कादिर इकबॉल, डा नागेश्वर शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, अंजनि कुमार मिश्रा, गिरीश प्रसाद सिंह, बलराम सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा, केके मालवीय, जय नारायण ठाकुर, जगदीश सिंह, रीता चौरसिया, बबीता सिंह, अर्चना सिंह, शारदा सिंह, नीरा मिश्रा आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
राम कथा के छठे दिन कपिल मुनि ने कहा
फोटो सुभाष के फोल्डर में फोटो संख्या 1479 हैकैप्सन : प्रवचन करते रामायणाचार्य कपिल मुनि, कथा का श्रवण करते श्रोतासंवाददाता, देवघरजीवन में सत्संग का बहुत महत्व है. इससे अच्छे व्यक्तित्व व सुंदर चरित्र का निर्माण होता है. उक्त बातें संगीतमय राम कथा के छठे दिन रामायणाचार्य कपिल मुनि ने कही. बीएड कॉलेज परिसर में आयोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement