संवाददाता, देवघर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक अध्यक्ष बिमल किशोर दुबे की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. जिले के विद्यालयों में 10 वर्षों से अधिक समय से पदस्थापित सरकारी शिक्षकों का स्थानांतरण किये जाने की मांग बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक से की गयी. विभागीय निर्देशानुसार मध्याह्न भोजन का लेखा संधारण का काम शिक्षकों पर है. लेकिन, मध्याह्न भोजन का पूरा कार्य शिक्षकों से कराया जा रहा है. यह उच्चाधिकारियों के आदेश का उल्लंघन है. करौं प्रखंड में पदस्थापित शिक्षक जानकी नंदन महतो नौ महीने से निलंबित हैं. सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी इन्हें निलंबन मुक्त नहीं किया गया है. इससे विद्यालय में योजना कार्य प्रभावित है. इसलिए संघ के पदाधिकारी जिला शिक्षा अधीक्षक से मांग करती है कि नियमानुकूल शिक्षक को निलंबन मुक्त किया जाये. जिले के स्कूलों में कार्यरत रसोइया को दस महीनों से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. इसलिए रसोइया का मानदेय भी एकमुश्त विभाग भुगतान करें. बैठक में महासचिव मनोज कुमार झा, विनोद कुमार दास, गोपाल कापरी, विजय कुमार हांसदा, उदित नारायण हेंब्रम, ब्रह्मचारी ज्ञान प्रकाश आदि उपस्थित थे.
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक
संवाददाता, देवघर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक अध्यक्ष बिमल किशोर दुबे की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. जिले के विद्यालयों में 10 वर्षों से अधिक समय से पदस्थापित सरकारी शिक्षकों का स्थानांतरण किये जाने की मांग बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक से की गयी. विभागीय निर्देशानुसार मध्याह्न भोजन का लेखा संधारण का काम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement