18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रम मंत्री के हामी के बाद खादी महोत्सव का उदघाटन आज

नोट : मूल खबर में हाइलाइटर जोड़ देंगे – प्रदर्शनी में 150 से अधिक स्टॉल लगेंगे- 20 स्टॉलों में खादी की जीवंत प्रदर्शनी होगी – आने वाले दिनों में टेराकोटा, झोला व फूड क्राफ्ट का स्टॉल लगेगा -देवघर के महोत्सव को खादी कैलेंडर में शामिल करने पर हुआ विचार देवघर. केवीआइसी की ओर से 16 […]

नोट : मूल खबर में हाइलाइटर जोड़ देंगे – प्रदर्शनी में 150 से अधिक स्टॉल लगेंगे- 20 स्टॉलों में खादी की जीवंत प्रदर्शनी होगी – आने वाले दिनों में टेराकोटा, झोला व फूड क्राफ्ट का स्टॉल लगेगा -देवघर के महोत्सव को खादी कैलेंडर में शामिल करने पर हुआ विचार देवघर. केवीआइसी की ओर से 16 मार्च से आरमित्रा स्कूल मैदान परिसर में राज्य स्तरीय खादी प्रदर्शनी सह महोत्सव 2014-15 की शुरूआत होनी थी. शुरूआती चरण में केंद्रीय खादी मंत्री गिरिराज सिंह के हाथों 15 दिनों तक चलने वाले इस प्रदर्शनी का उदघाटन होना था. मगर संसद व विधानसभा में सत्र चलने के कारण उदघाटन कार्यक्रम फाइनल नहीं हो पा रहा था. बाद में राज्य के श्रम व नियोजन मंत्री राज पलिवार के हामी भरने के बाद मंगलवार को खादी महोत्सव का उदघाटन फाइनल हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें