-आज मारवाड़ी कांवर संघ से निकलेगी शोभा यात्रा-सोमवार को करेंगे बाबा का जलाभिषेकसंवाददाता, देवघरगिरि वनवासी कल्याण परिषद देवघर के तत्वावधान में रविवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी. इसमें 1500 गिरि वनवासी शामिल होंगे. यह मारवाड़ी कांवर संघ से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गों में भ्रमण करेगी. इस संबंध में संतोष शर्मा ने बताया कि रविवार शाम चार बजे मारवाड़ी कांवर संघ से ढोल-बाजा, नगाढ़ा के साथ शोभा यात्रा निकलेगी. यह मानसरोवर, शिवगंगा तट, लक्ष्मीपुर चौक, चांदनी चौक, शिक्षा सभा चौक, एसबी राय रोड, आजाद चौक, टावर चौक, केसरवानी आश्रम, भोला पंडा चार भाई पथ होते हुए मारवाड़ी कांवर संघ में समापन किया जायेगा. इसके दूसरे दिन सोमवार को सभी गिरि वनवासी बाबा का जलाभिषेक करेंगे. यह सुबह पांच बजे से लगभग आठ बजे तक चलेगा. उसके बाद सुबह साढ़े नौ बजे धर्म सभा का आयोजन किया जायेगा. इसमें जनजाति सुरक्षा मंच सह संयोजक अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के डा राज किशोर हांसदा बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करेंगे. इसमें क्षेत्रीय नगर योजना प्रमुख सह अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के प्रणय दत्त मुख्य अतिथि रहेंगेे. इसे सफल बनाने में प्रदीप बाजला, अशोक सर्राफ, घनश्याम कुमार, अशोक दायमा, श्याम देव राय, ममता गुप्ता, विजय टुडू, हरेंद्र सिन्हा, देवेंद्र झा, परमेश्वर झा, बाबू सोना श्रृंगारी, अमर कुमार राय, शंकर सिंघानिया, राजेश पंसारी, विनय महेश्वरी, बुधन हेंब्रम, सुनील कुमार मिश्र आदि जुटे हुए हैं.
BREAKING NEWS
गिरि वनवासी के शोभा यात्रा में 1500 लोग होंगे शामिल
-आज मारवाड़ी कांवर संघ से निकलेगी शोभा यात्रा-सोमवार को करेंगे बाबा का जलाभिषेकसंवाददाता, देवघरगिरि वनवासी कल्याण परिषद देवघर के तत्वावधान में रविवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी. इसमें 1500 गिरि वनवासी शामिल होंगे. यह मारवाड़ी कांवर संघ से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गों में भ्रमण करेगी. इस संबंध में संतोष शर्मा ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement