21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैदराबाद में बरामद युवक-युवतियों में छह देवघर के

ह्यूमन ट्रैफिकिंग : काम दिलाने के नाम पर आंध्र ले जाये गये झारखंड के 20 आदिवासी युवक-युवतियां सभी को लाने के लिए जल्द रवाना होगी देवघर से रेस्क्यू टीम देवघर : झारखंड राज्य से काम दिलाने के नाम पर आंध्र प्रदेश ले जाये गये 20 युवक-युवतियों को हैदराबाद में बरामद किया गया है. जानकारी के […]

ह्यूमन ट्रैफिकिंग : काम दिलाने के नाम पर आंध्र ले जाये गये झारखंड के 20 आदिवासी युवक-युवतियां

सभी को लाने के लिए जल्द रवाना होगी देवघर से रेस्क्यू टीम

देवघर : झारखंड राज्य से काम दिलाने के नाम पर आंध्र प्रदेश ले जाये गये 20 युवक-युवतियों को हैदराबाद में बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक, बरामद युवक-युवतियों में छह देवघर जिले के रहने वाले हैं. वहीं एक चाईबासा की भी आदिवासी लड़की है.

इस संबंध में आंध्रप्रदेश की सीआइडी टीम से स्थानीय पुलिस महकमे को सूचना उपलब्ध करायी गयी है. उक्त सूचना को देवघर पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है. वहीं इनलोगों को लाने के लिए देवघर एसपी पी मुरुगन ने एक रेस्क्यू टीम भी गठित कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक हैदराबाद सीआइडी से सूचना मिली कि हैदराबाद में झारखंड के कुछ युवक-युवतियां बरामद हुए हैं, जिसमें कुछ नाबालिग लड़के-लड़कियां भी शामिल हैं. काम दिलाने के बहाने इन सभी को दिल्ली की किसी प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से ले जाया गया है. अब रेस्क्यू टीम आंध्रप्रदेश से वापस लौटेगी तभी मामला स्पष्ट हो पायेगा.

जसीडीह इंस्पेक्टर के नेतृत्व में जा रही है रेस्क्यू टीम

आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में बरामद देवघर जिले की छह युवक-युवतियों को लाने के लिए जसीडीह इंस्पेक्टर राम मनोहर शर्मा के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम को भेजा जा रहा है.

उक्त टीम में एसआइ एनडी राय सहित दो महिला व पुरुष जवान शामिल है.

‘‘ झारखंड के युवक-युवतियों को आंध्रप्रदेश पुलिस द्वारा रिकवर करने की सूचना मिली है. रिकवर उन युवक-युवतियों में देवघर जिले के छह तथा चाईबासा की एक लड़की है. रिकवर लड़के-लड़कियों को लाने के लिए टीम गठित कर भेज दिया गया है. पता चला है कि सभी काम करने दिल्ली गये थे. कैसे आंध्रप्रदेश पहुंचे, टीम के लौटने के बाद ही स्पष्ट होगा.

-पी मुरुगन, एसपी देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें