18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या अब भी चालू हो पायेगा कृषि कॉलेज

देवघर: संताल परगना में तकनीकी खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने मोहनपुर स्थित बैजनडीह गांव में रवींद्रनाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय की नींव 2012 में रखी गयी थी. लेकिन डेढ़ वर्ष में पूरा होने वाला कृषि महाविद्यालय तीन वर्ष बाद भी पूरा नहीं हुआ. लक्ष्य के अनुसार दिसंबर 2013 तक कृषि महाविद्यालय का […]

देवघर: संताल परगना में तकनीकी खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने मोहनपुर स्थित बैजनडीह गांव में रवींद्रनाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय की नींव 2012 में रखी गयी थी. लेकिन डेढ़ वर्ष में पूरा होने वाला कृषि महाविद्यालय तीन वर्ष बाद भी पूरा नहीं हुआ. लक्ष्य के अनुसार दिसंबर 2013 तक कृषि महाविद्यालय का निर्माण कार्य पूरा हो जाना था व अब तक महाविद्यालय में पढ़ाई भी चालू हो जानी थी. पढ़ाई तो दूर अभी भी 25 फीसदी कार्य कृषि महाविद्यालय में बाकी है.

महाविद्यालय का क्लास रूम, हॉस्टल व स्टाफ क्र्वाटर का कार्य अधूरा है. कृषि महाविद्यालय का चहारदीवारी निर्माण कार्य भी पूरा नहीं हुआ है. परिसर में सड़क व बिजली जैसी सुविधाएं अधूरी है. रंग-रोगन समेत कई कार्य अधूरे पड़े हैं. महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन से हॉस्टल व क्वार्टर तक जाने के लिए सड़क का कार्य अभी मात्र शुरू ही हुआ है.

कृषि में तकनीकी शिक्षा व उन्नत बीज का केंद्र बन जायेगा संताल
बिरसा मुंडा कृषि विश्वविद्यालय के अधीन रवींद्रनाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय में संताल परगना का सबसे बड़ा कृषि महाविद्यालय बनाने का प्रस्ताव है. इस महाविद्यालय में कृषि के क्षेत्र में छात्रों को तकनीकी शिक्षा साथ-साथ उन्नत बीज के उत्पादन के लिए शोध केंद्र भी बनाये जाने की योजना है. अगर कृषि महाविद्यालय में पढ़ाई समय पर चालू हो जाये तो रोजगार के साथ-साथ कृषि में तकनीकी विकास की संभावना बढ़ जायेगी. संताल परगना उन्नत बीज का केंद्र बनेगा व उन्नत बीज की सप्लाइ दूसरे राज्यों तक हो सकती है. किसानों को भी सस्ते दर पर उन्नत बीज मिल जाता. वर्तमान में किसानों के लिए भागलपुर (सबौर), समस्तीपुर (पूसा) समेत बेंगलुरु से उन्नत बीज महंगे दर पर मंगवाना पड़ता है.
कृषि मंत्री भी देवघर के क्या अब पूरा होगा काम
राज्य में नयी सरकार का गठन हो गया. टर्म पूरा होने के बाद काम अब तक पूरा नहीं होने पर स्थानीय विधायक नारायण दास ने भी सदन में आवाज तक नहीं उठाया. तकनीकी खेती व कृषि से जुड़े इस मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों ने खास रुचि नहीं दिखायी. नयी सरकार में राज्य के कृषि मंत्री रणधीर सिंह भी देवघर जिले के हैं. लेकिन कार्य का जो ढर्रा है इसकी गारंटी नहीं है कि कृषि महाविद्यालय इस वर्ष भी चालू हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें