21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो से शो-कॉज, कई अभियंता को अल्टीमेटम

देवघर: समाहरणालय में डीसी अमीत कुमार ने तकनीकी समिति की बैठक की. बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा की गयी. बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एके गुप्ता व पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता यादवेंद्र सिंह चौहान बगैर सूचना के अनुपस्थित पाये जाने पर डीसी ने दोनों से शो-कॉज पूछा है. […]

देवघर: समाहरणालय में डीसी अमीत कुमार ने तकनीकी समिति की बैठक की. बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा की गयी. बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एके गुप्ता व पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता यादवेंद्र सिंह चौहान बगैर सूचना के अनुपस्थित पाये जाने पर डीसी ने दोनों से शो-कॉज पूछा है.

भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के रिटायर्ड होने पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को प्रभार दिया जायेगा. चांदीडीह-मधुपुर रोड का कार्य जल्द चालू कराने के लिए प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया.

मधुपुर प्रखंड में पीएमजीएसवाइ की अधिकांश सड़क कार्य कार्य धीमा पाया गया. बैठक में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल व एनआरइपी के अधीन जिला की अधिकांश योजनाएं लंबित पायी गयी. विशेष प्रमंडल द्वारा करायी जा रही कृषि महाविद्यालय का बाउंड्रीवॉल व देवघर कॉलेज में इसीएल का भवन निर्माण अब तक पूरा नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया.

बैठक में एनआरइपी से घोरमारा में गेट निर्माण की प्राक्कलन गलत बनाये जाने का मामला सामने आया. सिकटिया में गेस्ट हाउस का कार्य धीमा पाया गया. एनआरइपी से कुमैठा में मेगा स्पोर्टस कॉम्पलेक्स व शिल्पग्राम में टाउन हॉल का निर्माण काफी धीमा होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी. बैठक में विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता विजेंद्र सिंह अनुपस्थित थे तो डीसी ने सहायक अभियंता को एक सप्ताह के अंदर कार्य में प्रगति लाने का अल्टीमेटम दिया. मालूम हो कि श्री सिंह देवघर विशेष प्रमंडल के साथ-साथ दुमका विशेषप्रमंडल व एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता के भी प्रभार में हैं.

बासु लॉज में बनेगा गार्डेन
डीसी ने बताया कि कुंडा स्थित बासु लॉज के मामले में हाइकोर्ट ने राज्य सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया है. भवन निर्माण विभाग के अभियंता को बासु लॉज में गार्डेन का डीपीआर तैयार करने कर निर्देश दिया गया. शहर से नजदीक लोग गार्डेन में भ्रमण कर सकते हैं. पुनासी व तपोवन में भी तोरण द्वारा का काम जल्द चालू होगा. बैठक में नगर निगम के सीइओ को शिवगंगा, जलसार व रोहिणी पार्क में झूला लगाने का निर्देश दिया गया. 15 मार्च को कृषि मेला की तैयारी की भी डीसी ने समीक्षा की. बैठक में डीपीओ राजीव रंजन सिन्हा, नगर निगम के सीइओ अलोइस लकड़ा, डीएओ एसएन सरस्वती व जिला परिषद के कार्यपाक अभियंता जयप्रकाश सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें