25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को जल्द मिलेगा वेतन

संवाददाता, देवघर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों का आर्थिक संकट जल्द दूर हो सकता है. इस संबंध में विभागीय सचिव ने राज्य के सभी सिविल सर्जनों के साथ-साथ देवघर सीएस डॉ दिवाकर कामत को भी पत्र जारी कर वेतन की प्रक्रिया तैयार रखने का निर्देश दिया है. ताकि आवंटन प्राप्ति के फौरन […]

संवाददाता, देवघर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों का आर्थिक संकट जल्द दूर हो सकता है. इस संबंध में विभागीय सचिव ने राज्य के सभी सिविल सर्जनों के साथ-साथ देवघर सीएस डॉ दिवाकर कामत को भी पत्र जारी कर वेतन की प्रक्रिया तैयार रखने का निर्देश दिया है. ताकि आवंटन प्राप्ति के फौरन बाद सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को वेतन आवंटित करने में किसी तरह की कोई अड़चन उत्पन्न न हो. ज्ञात हो सदर अस्पताल समेत जिले के विभिन्न पीएचसी व सीएचसी में कार्यरत चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को कई माह से वेतन के लाले पड़े हैं. जिले में एक दर्जन चिकित्सकों को अक्तूबर माह से वेतन नहीं मिला है. जबकि सदर अस्पताल में पदास्थापित एक चिकित्सक को 13 माह से व जिले के अलग-अलग पीएचसी में 2211 के तहत कार्यरत 100-150 एएनएम सहित अनुबंध पक्का होने के बाद आरसीएच कर्मिचारियों को भी वेतन नहीं मिल सका है. इनके अलावा कंपाउंडर,चपरासी, स्वीपर, ऑफिस स्टॉफ, एंबुलेंस चालक, फार्मासिस्ट आदि 100 से अधिक लोगों को भी वेतन नहीं मिला है. इस बीच वेतन के अभाव में होली, दीवाली सहित कई बड़े त्योहार गुजर गये. वेतन के अभाव में चिकित्सक व स्वाथ्य कर्मियों के परिवार की होली भी फीकी रह जाने की बात सामने आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें