18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना कार्यक्रम की डीएसइ ने की समीक्षा, कहा

– जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 14 मार्च को- पोशाक के लिए 8.13 करोड़ रुपये रिलीज- समीक्षा बैठक में सम्मिलित हुए प्रखंडों के पदाधिकारी संवाददाता, देवघरदेवघर के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में चल रहे सर्व शिक्षा अभियान सहित मध्याह्न भोजन, सिविल वर्क, पोशाक व पुस्तक वितरण कार्यक्रम की समीक्षा सोमवार को झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में […]

– जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 14 मार्च को- पोशाक के लिए 8.13 करोड़ रुपये रिलीज- समीक्षा बैठक में सम्मिलित हुए प्रखंडों के पदाधिकारी संवाददाता, देवघरदेवघर के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में चल रहे सर्व शिक्षा अभियान सहित मध्याह्न भोजन, सिविल वर्क, पोशाक व पुस्तक वितरण कार्यक्रम की समीक्षा सोमवार को झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में हुई. जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रखंड के पदाधिकारियों को यथाशीघ्र रिपोर्ट सुपुर्द करने का निर्देश दिया. डीएसइ ने कहा कि जिले के स्कूलों में शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द कर दिया गया है. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया एक अप्रैल से आरंभ होगी. पोशाक के लिए आवंटित 8.13 करोड़ रुपये स्कूलों में भेज दिया गया है. यथाशीघ्र पोशाक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. सिविल वर्क की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट की मांग की गयी है. झारखंड न्यायिक सेवा प्राधिकार के तहत जिलास्तर पर निबंध, लेखन आदि प्रतियोगिता का आयोजन 14 मार्च को होगा. इसके लिए प्रखंड के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा दिया गया है. बैठक में सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के अलावा क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें