प्रतियोगिता का उदघाटन डॉ सुमन लता ने हरी झंडी दिखा कर किया. मौके पर डॉ लता ने कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है. दौड़ में बबीता सोरेन, फुलमनी मुमरू, सोनिया सोरेन, मोसेसा कुमारी, बाहामुनी मुमरू, रेशमा सोरेन, पुतुल सोरेन, करिश्मा कुमारी, संगीता सोरेन, पिंकी सोरेन, बसंती सोरेन ने 200 मीटर दौड़ में हिस्सा लिया.
मौके पर संस्था के सचिव विद्रोह मित्र ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर दौड़ का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि इससे बच्चों में उत्साहवर्धन होता है. दौड़ में फुलमनी मुमरू प्रथम, बबीता मुमरू द्वितीय व तृतीय स्थान पर रेशमा सोरेन रही. सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. इस अवसर पर मलय बोस, पप्पू सिंह, दीपक सोलंकी, अकबर, सुरेश वर्मा, आबिद समेत दर्जनों छात्रएं मौजूद थे.