मधुपुर: मंगलवार से नगर पर्षद के सभी सफाई कर्मी बकाया वेतन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. सफाई कर्मियों ने पिछले 17 महीना से बकाये वेतन का भुगतान करने किये जाने की मांग की.
सफाई कर्मियों ने कहा कि मार्च 2012 से उनलोगों का वेतन बकाया है. जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, दवा से लेकर अन्य घरेलू कार्यों में परेशानी हो रही है. उन लोगों की समस्याओं पर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहें हैं. इसीलिए उनलोगों को मजबूरन हड़ताल पर जाना पड़ रहा है.
इधर हड़ताल के पहले दिन से ही साफ- सफाई कहीं भी नहीं हुआ और जगह-जगह गंदगी का अंबार लगना शुरू हो गया है. मंगलवार को एक ट्रक भी कचरा कहीं से नहीं उठाया गया. हड़ताल में सभी सफाई कर्मी मौजूद थे.