15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किड्स इंटरनेशनल प्ले स्कूल में होली मिलन समारोह

संवाददाता, देवघर किड्स इंटरनेशनल प्ले स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में प्ले स्कूल के बच्चों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर खूब मस्ती की. प्ले हाउस के श्रीश्रीद, विनायक, आरुषि, देवयाणी, आद्या, अंश, वैभवी, अक्षत, साहिल, अंश, सन्नी वर्मा, अंशिका, अंकित, यश, अर्नव, तानिया, अंकिता समूह ने रवींद्र संगीत पर […]

संवाददाता, देवघर किड्स इंटरनेशनल प्ले स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में प्ले स्कूल के बच्चों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर खूब मस्ती की. प्ले हाउस के श्रीश्रीद, विनायक, आरुषि, देवयाणी, आद्या, अंश, वैभवी, अक्षत, साहिल, अंश, सन्नी वर्मा, अंशिका, अंकित, यश, अर्नव, तानिया, अंकिता समूह ने रवींद्र संगीत पर ओ रे गृहोवासी… शानदार गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया. नन्हा-मुन्ना राही हूं कि… गीत पर वैभवी, सोनाली, श्रीश्रीद, विनायक, ओम, प्रियांशु, अर्नव, मयंक, अर्पित, अंशु, सम्राट, आयु, कांजियम, क्षीतिज, अमृत, पीयूष ने भरपूर मस्ती की. बच्चों के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षकों ने भी एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर होली की बधाई दी. इस मौके पर निदेशिका काम्या मनोहरण, सेंटर हेड पूजा मिश्रा, अल्पना सिंह, रंजना कश्यप, तृषा, डांस टीचर देवनाथ, साजो देवी, संजू देवी सहित प्ले हाउस के बच्चे आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें