मधुपुर: शहर के बावनबीघा स्थित चाणक्या टीचर्स कॉलेज सभागार में सोमवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया़ मौके पर कॉलेज के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा आपसी भाईचारगी और कौमी एकता का अनूठा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया़ कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सांसद सह निदेशक यूको बैंक के अध्यक्ष सलाउद्दीन अंसारी नप अध्यक्ष संजय यादव को गुलाब फुल व इत्र द्वारा स्वागत किया गया. मंच का संचालन प्रो अजीत कुमार सिंह द्वारा किया गया. मौके परछात्राओंद्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुती की गयी.
इस अवसर पर सिदो-कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के डीन डॉ केडी शर्मा व कॉलेज के सचिव संजीव पंसारी ने ईद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ईद खुशियों का त्योहार है़ सभी धर्म-समाज के लोग आपसी मेल-मिलाप के साथ इसे मनाते हैं.
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य राजू शर्मा, प्रशासक अजीत कुमार सिंह, व्याख्याता अबर्ट प्रकाश एक्का, प्रवीन कुमार, राकेश कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार साह, उमा सिंह, कर्मी विमलेश्वर ठाकुर, श्रीकांत मिश्र, सल्लू अंसारी, मो सत्तार इसके अलावा कार्यक्रम में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष परमेश्वर लाल गुटगुटिया, शाहीद आलमी, मलय बोस, सुभाष सिंह, हाजी अल्ताफ हुसैन, छोटू यादव आदि लोग मौजूद थ़े.