25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दस घायल

मधुपुर/ करौं : मधुपुर व करौं में दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में दस घायल हुए जबकि एक की मौत हो गयी. पहली घटना सारठ-मधुपुर पथ पर खमरबाद मोड़ के निकट शनिवार को यात्रियों से भरा टेंपो पलट जाने से 35 वर्षीया रेखा देवी की मौत हो गयी. जबकि पांच महिला घायल हो गयी. बताया […]

मधुपुर/ करौं : मधुपुर व करौं में दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में दस घायल हुए जबकि एक की मौत हो गयी. पहली घटना सारठ-मधुपुर पथ पर खमरबाद मोड़ के निकट शनिवार को यात्रियों से भरा टेंपो पलट जाने से 35 वर्षीया रेखा देवी की मौत हो गयी. जबकि पांच महिला घायल हो गयी. बताया जाता है कि घायल रेखा देवी, सीता देवी, अमृती देव्या, बेबी देवी, कंचन देवी व मंजु देवी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां रेखा की मौत हो गयी.

मृतका के पति उपेंद्र राउत समेत अन्य घायल महिलाओं ने बताया कि चिकित्सक के डेढ़ घंटे बाद पहुंचने के कारण ही रेखा की मौत हुई है. अस्पताल में पहुंचने के बाद काफी देर तक रेखा इलाज के लिए तड़पती रही. मृतका के परिजनों ने घटना की शिकायत प्रदेश के मंत्री राज पलिवार से मिल कर की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पाथरोल के पनियारा गांव से एक टेंपो में सवार होकर सभी लोग सारठ के बाराटांड़ गांव सुर्याहू पर्व में शामिल होने जा रहे थे.

इसी क्रम में खमरबाद के पास टेंपो पलट गया. जिसमें छह महिलाएं घायल हो गयी. जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां रेखा की मौत हो गयी. इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. गोपाल प्रसाद ने कहा कि वे प्रखंड की बैठक में शामिल होने गये थे. अन्य चिकित्सक अस्पताल में थे. वे मामले की जांच करेंगे.

करौं प्रतिनिधि के अनुसार, थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव में डुमरतर मोड के निकट तेज गति से आ रहे कमांडर जीप व मोटरसाइकिल के टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. कमांडर जेएच 03ए-3139 सारठ की ओर से तेज गति से आ रहे मोटरसाइकिल जोर टक्कर मारा. टक्कर के कारण मोटरसाइकिल सवार दूर तक गिर गये.
कमांडर चालक ने इसके बाद भी गति को और तेज करते हुए भागने के क्रम में डूमरतर मोड़ के समीप एक और मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को धक्का मार दिया. इसी क्रम में कमांडर अनियंत्रित होते हुए सड़क किनारे पलट गया. इस घटना से दो व्यक्ति अतिरिक्त घायल हो गये.
घायल में सोनारायठाढ़ी निवासी इंद्रनारायण मंडल, सारठ थान क्षेत्र के जमुआसोल के चुन्नी लाल मंडल, करौं थाना क्षेत्र के जात निवासी नन्हु रवानी गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि एक मोटरसाइकिल सवार करौं व करमाटांड़ के पास जगदीशपुर निवासी कैलाश मंडल बाइक से गिर कर घायल हो गये. थाना को सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचा गया. घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें