मधुपुर/ करौं : मधुपुर व करौं में दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में दस घायल हुए जबकि एक की मौत हो गयी. पहली घटना सारठ-मधुपुर पथ पर खमरबाद मोड़ के निकट शनिवार को यात्रियों से भरा टेंपो पलट जाने से 35 वर्षीया रेखा देवी की मौत हो गयी. जबकि पांच महिला घायल हो गयी. बताया जाता है कि घायल रेखा देवी, सीता देवी, अमृती देव्या, बेबी देवी, कंचन देवी व मंजु देवी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां रेखा की मौत हो गयी.
मृतका के पति उपेंद्र राउत समेत अन्य घायल महिलाओं ने बताया कि चिकित्सक के डेढ़ घंटे बाद पहुंचने के कारण ही रेखा की मौत हुई है. अस्पताल में पहुंचने के बाद काफी देर तक रेखा इलाज के लिए तड़पती रही. मृतका के परिजनों ने घटना की शिकायत प्रदेश के मंत्री राज पलिवार से मिल कर की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पाथरोल के पनियारा गांव से एक टेंपो में सवार होकर सभी लोग सारठ के बाराटांड़ गांव सुर्याहू पर्व में शामिल होने जा रहे थे.
इसी क्रम में खमरबाद के पास टेंपो पलट गया. जिसमें छह महिलाएं घायल हो गयी. जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां रेखा की मौत हो गयी. इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. गोपाल प्रसाद ने कहा कि वे प्रखंड की बैठक में शामिल होने गये थे. अन्य चिकित्सक अस्पताल में थे. वे मामले की जांच करेंगे.