देवघर: मधुपुर प्रखंड के पथलजोर पंचायत स्थित 15 गांव व टोला में अबतक बिजली नहीं पहुंची है. आजादी के सातवें दशक में भी आदिवासी बहुल गांवों के लोग बिजली के लिए टकटकी लगाये बैठे हैं. ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधि से लेकर विभागीय पदाधिकारियों तक से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या के समधान के बजाय स्थिति जस की तस बनी हुई है.
आश्वासन व विभागीय व्यवस्था से खिन्न पथलजोर पंचायत के मुखिया शिवलाल किस्कू की अगुवाई में विभिन्न गांव व टोला के लोगों ने शुक्रवार को विद्युत अधीक्षण अभियंता कार्यालय में समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही मुखिया की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल विद्युत अधीक्षण अभियंता से मिल कर समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा है कि बिजली के अभाव में बच्चे नियमित पढ़ाई से वंचित हैं. खेतीबाड़ी प्रभावित हो रही है है.
अंधेरे की वजह से ग्रामीण हर वक्त सशंकित रहते हैं. अगले 15 दिनों के अंदर गांवों में बिजली पहुंचाने की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण बाध्य होकर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. आंदोलन के तहत सड़क जाम, भूख हड़ताल व आमरण अनशन तक किया जायेगा. इसके लिए विभागीय पदाधिकारी जवाबदेह होंगे. मौके पर पथलजोर के मुखिया सहित ग्रामीण रामेश्वर दास, चुड़ू सोरेन, सहदेव सिंह चेचाली, रीतलाल सिंह, रतु सोरेन, किसुन कोल, रामजीत सोरेन, रामदेवर सोरेन, रमेश कोल, जागेश्वर हांसदा, हरील सोरेन, विनोद सिंह, बालदेव सिंह, रनियर सिंह, दिलीप सिंह, लीलवा देवी, गौरी देवी, छोटालाल मुमरू आदि उपस्थित थे.
कहते हैं अधिकारी
वर्तमान में करीब सवा सौ गांवों में बिजली नहीं पहुंची है. 11वीं व 12वीं पंचवर्षीय योजना में कई गांवों को शामिल किया गया है. ग्रामीणों से प्राप्त आवेदन के आधार पर पदाधिकारी से रिपोर्ट व स्टीमेट मांगा गया है. स्टीमेट प्राप्त होने के बाद संभव हुआ तो चालू स्कीम में भी डाला जायेगा. बिजली के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. विभागीय कार्रवाई प्रारंभ होने के बाद भी ग्रामीणों ने हंगामा व नारेबाजी की. यह गलत है.
– नरेश प्रसाद सिन्हा, अधीक्षण अभियंता, विद्युत अंचल देवघर
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विद्युत अधीक्षक अभियंता कार्यालय ग्रामीण पहुंचे थे. इसकी सूचना पूर्व में ही विद्युत अधीक्षण अभियंता को दे दी गयी थी. फिर भी पदाधिकारी ने हमलोगों को खरी-खोटी सुनायी. यह गलत है. जनता अपनी बातें रखने का पूरा-पूरा अधिकार है.
– शिवलाल किस्कू, मुखिया, पथलजोर पंचायत
बिजली से महरूम गांव व टोला
पथलजोर पंचायत के गांव चैचाली टोला, पहरीडीह, नैयाडीह, लकरमारा, अम्माटोली, डहुआटोली, लफरीटांड, बड़े टोला, जीतपुर, मोहनाडीह, श्यामपुर, सरपत्ता दास टोला, कोल्हा टोला, कारीपहरी, बारूटांडी, पथलजोर, बक्सु शेख में अभी बिजली नहीं है. बिजली के अभाव में उनका कामकाज प्रभावित है.