30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह लाख के गहने गायब

सावित्री होटल के कमरे से श्रद्धालु का बैग चोरी देवघर : शहर के सावित्री होटल के कमरा नंबर 204 से भागलपुर के एक श्रद्धालु के तकरीबन छह लाख के गहने चोरी हो गये. इसकी शिकायत भागलपुर पुलिस लाइन के पास की रहने वाली सोनालिका ने नगर थाने में दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा […]

सावित्री होटल के कमरे से श्रद्धालु का बैग चोरी
देवघर : शहर के सावित्री होटल के कमरा नंबर 204 से भागलपुर के एक श्रद्धालु के तकरीबन छह लाख के गहने चोरी हो गये. इसकी शिकायत भागलपुर पुलिस लाइन के पास की रहने वाली सोनालिका ने नगर थाने में दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वे अपनी मां, बहन और कुल सात परिजनों के साथ बाबाधाम बच्चे का मुंडन संस्कार करवाने सोमवार को आये थे.
सावित्री होटल में उन लोगों ने दो कमरा (201 और 204) बुक कराया था. मुंडन संस्कार के बाद मंगलवार की सुबह वे सभी भागलपुर लौटने वाले थे. कमरा नंबर 204 में वह खुद थी. पर्स में गहने रखे थे.
सुबह लगभग चार से साढ़े चार बजे के बीच वाश रूम से लौटने के बाद एक दवा निकालने के लिए पर्स खोजने लगी तो पर्स गायब मिला. उसी पर्स में सारे गहने रखे हुए थे. वे सभी जाने की तैयारी कर रहे थे, इसलिए 201 और 204 नंबर कमरा खुला ही था. जब अपने परिजनों से पूछताछ की तो पर्स के बारे में तो कुछ सुराग नहीं मिला. सोनालिका ने पुलिस को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि होटल संचालक की मिलीभगत से उनके गहने चोरी हो गये हैं.
घटना की जानकारी मिली है. मामले की गंभीरता से पुलिस जांच कर रही है. तीन होटलकर्मी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जल्द ही पुलिस को सफलता मिलेगी.
-दीपक कुमार पांडेय, एसडीपीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें