विद्यापीठ के सचिव सह प्रिंसिपल स्वामी त्यागरूपानंद जी महाराज ने कहा कि सोमवार की सुबह पीड़ित छात्र सामथ्र्य रघुवंशी के साथ अभिभावक विश्वनाथ सिंह रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ पहुंचे थे. पूरी घटनाक्रम पर गंभीरता पूर्वक विचार के बाद सहमति बनी की दोनों पक्ष की ओर से किसी प्रकार की शिकायत नहीं की जायेगी. पीड़ित छात्र पढ़ाई जारी रखते हुए विद्यापीठ के अनुशासन को बनाये रखेंगे. 20 मार्च से आरंभ होने वाले वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होंगे. वर्तमान में पीड़ित छात्र को उनके अभिभावक घर ले गये हैं.
10 मार्च तक छात्र विद्यापीठ पहुंचेंगे. चीफ वार्डन स्वामी सर्वप्रेमानंद के मामले में संस्थान बाद में विचार करेगी. वर्तमान में स्वामी सर्वप्रेमानंद ही चीफ वार्डन का कामकाज देखेंगे. घटना की पूरी जानकारी बेलूर मठ को भी दी गयी है. सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वर्ग कक्ष का संचालन सहित अन्य कार्यक्रम हुआ. विद्यापीठ कैंपस की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनाती की मांग सिविल एसडीओ से की गयी है. सुरक्षा के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराने का भरोसा दिया गया है. रिकाउंसेलिंग मीटिंग में सिविल एसडीओ जय ज्योति सामंता के साथ सीओ देवघर शैलेश कुमार, नगर थाना प्रभारी नवीन सिंह आदि उपस्थित थे.