देवघर: देव संघ इंस्टीच्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज एंड एजुकेशनल रिसर्च (डिपसर) में गुरुवार को दंत जांच एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. एनएसएस के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व सिविल सजर्न डॉ आरएन प्रसाद ने विधिवत किया. दंत चिकित्सक डॉ अमित प्रसाद एवं डॉ रवि रंजन ने कॉलेज के 150 से अधिक स्टूडेंट, टीचिंग एवं नन-टीचिंग स्टाफ के दांतों का चेकअप किया. डॉक्टर द्वय ने जांच के बाद आवश्यक सुझाव देते हुए नि:शुल्क दवाएं भी दिये. मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना शिक्षण संस्थान का बेहतर प्रयास है. उप प्राचार्य जॉली सिन्हा ने कहा कि संस्थान का प्रयास समाज के लोगों में जागरूकता लाना है.
इसी उद्देश्य के साथ हर वर्ष संगठित होकर काम करते हैं. तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान डिपसर की छात्रएं स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक भी करेंगी. इससे पहले डिपसर कॉलेज की एनएसएस प्रभारी संध्या कुमारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सबों का स्वागत की. इस मौके पर एबॉट हेल्थ केयर के प्रतिनिधि सुजीत झा, मनोहर, जुगनू, अनूप कुमार बनर्जी सहित काफी संख्या में स्टूडेंट, टीचिंग, नन-टीचिंग स्टाफ आदि उपस्थित थे.
लोगों में डेंटल प्रॉब्लम कॉमन : डॉ अमित
वर्तमान समय में समाज में डेंटल प्रॉब्लम कॉमन हो गया है. आज कॉमन पीपुल्स दांतों की समस्याओं से जूझ रहे हैं. किसी भी इनसान का मुंह, शरीर का द्वार होता है. ऐसे में दांतों के प्रति सचेत रहने की जरूरत है. चौबीस घंटे में कम से कम दो बार ब्रश करें व टुथ पीक एवं पीन आदि का इस्तेमाल दांतों पर नहीं करें. डॉ अमित ने कहा कि डिपसर कॉलेज शिक्षण संस्थान हैं. उम्मीद करते हैं कि छात्रों के माध्यम से समाज को जागरूक करने का बेहतर प्रयास होगा.