23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवाई जहाज के प्रति बदलेगी धारणा

फोटो : सिटी में एरो मॉडल के नाम सेसंवाददाता, देवघरअक्सर मध्यम वर्गीय व गरीबों में यह धारणा होती है कि हवाई जहाज पैसे वालों के लिए चीज है. उनके घर के बच्चे हवाई जहाज को केवल दूर से ही देख सकते हैं. इस धारणा को समाप्त करने के लिए राज्य सरकार की नागर विमानन विभाग […]

फोटो : सिटी में एरो मॉडल के नाम सेसंवाददाता, देवघरअक्सर मध्यम वर्गीय व गरीबों में यह धारणा होती है कि हवाई जहाज पैसे वालों के लिए चीज है. उनके घर के बच्चे हवाई जहाज को केवल दूर से ही देख सकते हैं. इस धारणा को समाप्त करने के लिए राज्य सरकार की नागर विमानन विभाग ने नयी पहल शुरू की है. अब मध्यम वर्गीय व गरीब के बच्चे भी हवाई जहाज को नजदीक से देख ही नहीं, बल्कि चला सकते हैं. हवाई जवाज कैसे यह बनता है. इसमें क्या-क्या मशीनें होती है. यह जान पायेंगे. बस इस हवाई जहाज में इतना फर्क होगा कि इसमें आदमी नहीं बैठ सकता, लेकिन यह हवाई जहाज की तरह हवा में जरूर तैरेगा. नागर विमानन विभाग ने एक एरो मॉडल तैयार किया है. यह एरो मॉडल रिमोड कंट्रोल से हवा में सैर करेगा. इस एरो मॉडल को पहले रांची में स्कूली बच्चों को ट्रेनिंग देकर तैयार कराया गया. नागर विमानन के कैप्टन बलवंत ने बताया कि रांची में 100 से अधिक आठवीं से दसवीं कक्षा तक के छात्रों ने इस एरो मॉडल को तैयार किया था. अब इसकी ट्रेनिंग जल्द ही देवघर में भी दी जायेगी. देवघर स्थित कुंडा एयरपोर्ट में एरो मॉडल मंगवाया गया है. यहां इसकी ट्रेनिंग की तैयारी पूरी कर ली गयी है. देवघर में बच्चों का इस एरो मॉडल के प्रति झुकाव को देखते हुए नागर विमानन के सचिव सजल चक्रवर्ती जल्द ही इसकी शुरूआत करेंगे. इसके लिए काफी कम शुल्क निर्धारित होगी. कैप्टन बलवंत ने बताया कि एरो मॉडल की ट्रेनिंग के बाद पारा मोटर पैरा शूट का भी लोग देवघर एयरपोर्ट में मजा ले सकेंगे. फिलहाल इंटरनल प्रेक्टिस के लिए एक निजी पारा मोटर पैरा शूट मंगवाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें