फोटो सुभाष में कैप्सन : शनिवार को पियाजियो शोरूम में नये मॉडल की लांचिंग करते श्रीराम फाइनांस के मैनेजर चेतन अग्रवाल. संवाददाता, देवघरझौंसागढ़ी मुहल्ला स्थित श्रीकृष्णा मोटर्स पियाजियो शोरूम में पियाजियो कंपनी के दो नये मॉडल (एपीइ सिटी कांपेक्ट व एपीइ डी35 डीएलएक्स) की लांचिंग हुई. इस अवसर पर शोरूम में काफी संख्या में ग्राहक मौजूद थे. उन ग्राहकों के बीच कंपनी के अधिकारियों द्वारा लक्की ड्रा का आयोजन किया गया. ड्रा के माध्यम से लक्की विजेताओं को टीवी, डीवीडी, साइकिल तथा कई अन्य उपहार वितरित किया गया. बतौर मुख्य अतिथि श्रीराम फाइनांस के प्रबंधक चेतन अग्रवाल ने फीता काट कर नये मॉडल की लांचिंग की. इस अवसर पर कंपनी के एरिया मैनेजर मो रागीव ने बताया कि जिले में कई प्रकार के शोरूम और मॉल्स खुल रहे हैं. पियाजियो की गाडि़यां बेरोजगार युवकों के लिए पहली पसंद बन गयी है. कम पूंजी लगाकर लोग अपना व्यवसाय शुरू कर रहे हैं. इससे युवकों को रोजगार के बहुत अवसर मिल रहे हैं. कंपनी के शोरूम मधुपुर, जामताड़ा, जसीडीह, बरहरवा आदि शहरों में ये मॉडल उपलब्ध हैं. मौके पर श्री कृष्णा मोटर्स के प्रोपराइटर नीरज कुमार गुप्ता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
कारोबार पेज के लिए …..पियाजियो थ्री व्हीलर के दो नये मॉडल की लांचिंग
फोटो सुभाष में कैप्सन : शनिवार को पियाजियो शोरूम में नये मॉडल की लांचिंग करते श्रीराम फाइनांस के मैनेजर चेतन अग्रवाल. संवाददाता, देवघरझौंसागढ़ी मुहल्ला स्थित श्रीकृष्णा मोटर्स पियाजियो शोरूम में पियाजियो कंपनी के दो नये मॉडल (एपीइ सिटी कांपेक्ट व एपीइ डी35 डीएलएक्स) की लांचिंग हुई. इस अवसर पर शोरूम में काफी संख्या में ग्राहक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement