देवघर: देवघर वैद्यनाथ महोत्सव का आगाज शुक्रवार से होगा. बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड की ओर से महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. महोत्सव का उदघाटन संभवत: मंत्री राज पलिवार कर सकते हैं.
हालांकि अभी तक इस आशय की प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है. पहले सीएम रघुवर दास उदघाटन करने वाले थे लेकिन पीएम के कार्यक्रम के कारण उनका आना संभव नहीं है. उधर, डीसी अमीत कुमार ने बताया कि देवघर के दोनों मंत्री राज पलिवार और रणधीर सिंह से संपर्क किया गया है.
उम्मीद है कि दोनों मंत्री महोत्सव के उदघाटन में शामिल होंगे. गुरुवार को डीसी व तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने महोत्सव के लिए निर्धारित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तमाम तैयारियों का जायजा लिया. महोत्सव के सभी कार्यक्रम केकेएन स्टेडियम/शिल्प ग्राम में होंगे. इसके लिए स्टेडियम और शिल्पग्राम के साथ-साथ उदघाटन समारोह के लिए बाबा मंदिर परिसर में भी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा चुका है.