देवघर : सूबे में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार द्वारा मंत्रिमंडल के विस्तार में देवघर से राज पलिवार व रणधीर सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है. साथ ही कार्यकर्ताओं ने बधाई संदेश भेजा है. भाजपा के प्रवक्ता पंकज सिंह भदोरिया ने कहा है कि देवघर जिले का अब समुचित विकास होगा. इसके अलावा भाजपा के वरीय नेताओं में शंकर पासवान, प्रो चंद्रमोलेश्वर यादव, मनोहर मंडल, राजकिशोर गुप्ता, मथुरा प्रसाद राय, विशाल देव यादव, श्रीराम तिवारी, विजय पलिवार, बाबूसोना श्रंृगारी व कमल झा आदि ने बधाई दी है और जनता को समस्याओं से निजात दिलाने का अनुरोध किया है. देवीपुर प्रखंड के भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, वरीय भाजपा नेता विनोदानंद यादव आदि ने हर्ष जताया है और कहा है कि जिले में पानी व बिजली की समस्याओं से लोगों को राहत मिलेगी. मोहनपुर प्रखंड के भाजपा नेता मिथिलेश सिन्हा के नेतृत्व में कार्यकर्ता रांची में राज पलिवार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लिया. श्री पलिवार को मिथिलेश समेत बिहारीलाल ठाकुर, राजेंद्र भोक्ता, अरूण मंडल, अमर मंडल, भगवान यादव, गणेश राय, किरण मोदी, योगेश मंडल व अटल यादव ने भी बधाई दी है.आजसू ने दी बधाईराज पलिवार व रणधीर सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने पर आजसू कार्यकर्ताओं ने भी खुशी जतायी है. बधाई देने वालों में राजा साहनी, महेश राय, शैलेंद्र कुमार सिंह, मुन्ना टाइगर, बॉबी जजवाडे, धनंजय खवाडे, ध्रुव साह व जयंतराव पटेल आदि हैं.
BREAKING NEWS
राज व रणधीर के मंत्री बनाये पर जतायी खुशी
देवघर : सूबे में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार द्वारा मंत्रिमंडल के विस्तार में देवघर से राज पलिवार व रणधीर सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है. साथ ही कार्यकर्ताओं ने बधाई संदेश भेजा है. भाजपा के प्रवक्ता पंकज सिंह भदोरिया ने कहा है कि देवघर जिले का अब समुचित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement