– शिक्षा सचिव ने दिये आवश्यक निर्देश- प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी करेंगे चाइल्ड वेरिफिकशन कार्यक्रम का मॉनिटरिंग- एक से अधिक विद्यालय में नामांकित छात्रों का कटेगा नाम- कार्रवाई के बाद विभाग को भी उपलब्ध कराया जायेगा पूर्ण ब्योरा संवाददाता, देवघर जिले के सरकारी प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में दाखिल छात्रों की संख्या की वास्तविकता पर हमेशा सवाल खड़ा होता रहा है. विद्यालय में नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण हो या मध्याह्न भोजन का लाभ देना. हर बार विभाग के मैजिक आंकड़ों के अनुपात में काफी कम बच्चों को इसका लाभ मिल पाता है. नतीजा विभाग के कार्यशैली पर प्रश्न खड़ा होने लगा है. अब दाखिल छात्रों की वास्तविक संख्या का पता लगाने के लिए सरकार के स्तर से नया प्रयास किया गया है. शिक्षा विभाग अभियान चला कर चाइल्ड वेरिफिकेशन कार्यक्रम के माध्यम से स्कूलों में दाखिल छात्रों की वास्तविक संख्या का पता लगायेगी. अगर किसी छात्र का दाखिला एक से अधिक विद्यालय में है तो उनका नाम काटा जायेगा. इसका पूर्ण ब्योरा विभाग को भी उपलब्ध कराया जायेगा. बीते दिनों शिक्षा सचिव अराधना पटनायक ने सभी जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधाीक्षक के साथ बैठक कर चाइल्ड वेरिफिकेशन के लिए आवश्यक निर्देश भी दी है. चाइल्ड वेरिफिकेशन में प्रखंड के पदाधिकारियों के अलावा शिक्षकों का सहयोग लिया जायेगा. इधर, विभागीय निर्देश के बाद जिलास्तर पर भी आवश्यक पहल शुरू की गयी है.
BREAKING NEWS
प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में चलेगा चाइल्ड वेरिफिकेशन अभियान
– शिक्षा सचिव ने दिये आवश्यक निर्देश- प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी करेंगे चाइल्ड वेरिफिकशन कार्यक्रम का मॉनिटरिंग- एक से अधिक विद्यालय में नामांकित छात्रों का कटेगा नाम- कार्रवाई के बाद विभाग को भी उपलब्ध कराया जायेगा पूर्ण ब्योरा संवाददाता, देवघर जिले के सरकारी प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में दाखिल छात्रों की संख्या की वास्तविकता पर हमेशा सवाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement