मसलिया. रांगा से सुग्गापहाड़ी पथ पर रामखड़ी पहाड़ी के पास सड़क किनारे एक सुखा पेड़ दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. सड़क किनारे बहुत दिनों से यह शिमल का पेड़ सुख गया है. पेड़ की डाली टूट-टूट कर सड़क किनारे गिर रही है. जिससे सड़क से गुजरने वाले राहगीर कभी भी हादसे के शिकार हो सकते हैं. यह पथ आरइओ विभाग के अधीन है. …………………………………फोटो-14 डीएमके/मसलियामसलिया के रामखडी के पास सडक किनारे सुखा पेड़……………………………………………………………………………………अंबा के आंगनबाड़ी केंद्र का चापानल खराबमसलिया. प्रखंड के गुमरो पंचायत अंतर्गत अंबा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र काचापानल तीन महीने से खराब है. केंद्र की सेविका मीना मुर्मू ने बताया कि इसकी सूचना जलसहिया को दी गयी है. जलसहिया कह रही है कि ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के खाते में राशि नहीं आने के कारण खराब चापानलों की मरम्मती कराना संभव नहीं है. संबंध में पंचायत केे मुखिया से संपर्क करने पर कहा कि सिर्फ एक ही बार चापानल मरम्मती के लिए सरकार पंचायतों क ो राशि उपलब्ध कराती है. राशि मिलने के पश्चात खराब चापानलों को अवश्य मरम्मत करा दिया जायेगा…………………………………फोटो-14 डीएमके/मसलियाआंगनबाडी केंद अंबा का बंद पडा चापानल————————————————————————-
BREAKING NEWS
सुखा पेड़ दे रहा दुर्घटना को आमंत्रण
मसलिया. रांगा से सुग्गापहाड़ी पथ पर रामखड़ी पहाड़ी के पास सड़क किनारे एक सुखा पेड़ दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. सड़क किनारे बहुत दिनों से यह शिमल का पेड़ सुख गया है. पेड़ की डाली टूट-टूट कर सड़क किनारे गिर रही है. जिससे सड़क से गुजरने वाले राहगीर कभी भी हादसे के शिकार हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement