18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

द्वितीय कैलाश ए नगर…पर झूमे श्रद्धालु

फोटो सुभाष के फोल्डर में संवाददाता, देवघरपंडा धर्मरक्षिणी सभा के तत्वावधान में सम्मान सह भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. तीन दिवसीय महाशिवरात्रि कार्यक्रम के तहत पहले दिन झूमर का आयोजन किया गया. इसमें बम बम कीर्तन मंडली के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर […]

फोटो सुभाष के फोल्डर में संवाददाता, देवघरपंडा धर्मरक्षिणी सभा के तत्वावधान में सम्मान सह भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. तीन दिवसीय महाशिवरात्रि कार्यक्रम के तहत पहले दिन झूमर का आयोजन किया गया. इसमें बम बम कीर्तन मंडली के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत मंडली के मुख्य गायक रुद्र दत्त द्वारी उर्फ बौधु दा ने गणेश वंदना से की. इसके उपरांत कहां से आइले भौंरा…, देघरे विराजे गौरा साथ बाबा भोलानाथ…, बाबा दरबार है इस द्वार को जो गायेगा, मांगेगा पायेगा…, बहलो पवना रे, कुहु कलो मोर.., द्वितीय कैलाश ए नगर…, आदि बाबा भोलेनाथ से संबंधित भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसे सफल बनाने में जवाहर दत्त द्वारी, मैना कुंजिलवार, प्रदीप चटर्जी, दामोदर पांडेय, सुगा झा, मार्कण्डे फलाहारी, गुड्डू नरौने, बबुआ जी ओझा, सेठ पंडित, रवि, गणेश, श्याम आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी. इससे पूर्व विधायक नारायण दास, डीसी अमीत कुमार, एसपी राकेश बंसल को सभा की ओर से अध्यक्ष प्रो डा सुरेश भारद्वाज, महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुणानंद झा, अरुण कुमार झा, सुरेंद्र नाथ पुरोहितवार, मंत्री निताय चांद झा आदि नेे शॉल ओढ़ा कर व माला पहना कर सम्मानित किया. कार्यक्रम में सभी ने अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें