23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमड़ेंगे कांवरिये प्रशासन सतर्क

देवघर: श्रावणी मेले की दूसरी सोमवारी पर कांवरियों की भीड़ उमड़ने वाली है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रविवार को चिलचिलाती धूप में भी कतार में कांवरियों की काफी भीड़ थी. कांवरियों की भीड़ से निबटना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी. रविवार को भी कांवरियों की भीड़ नेहरू पार्क एवं […]

देवघर: श्रावणी मेले की दूसरी सोमवारी पर कांवरियों की भीड़ उमड़ने वाली है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रविवार को चिलचिलाती धूप में भी कतार में कांवरियों की काफी भीड़ थी. कांवरियों की भीड़ से निबटना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी. रविवार को भी कांवरियों की भीड़ नेहरू पार्क एवं रूट लाइनिंग में लगी रही. कांवरियों की कतार मत्स्य विभाग, तिवारी चौक, रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ मोड़, बीएड कॉलेज, जरलाही कोठी होते हुए बरमसिया चौक तक पहुंच गयी. रविवार को करीब 90 हजार कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक किया.

अरघा के जरिये जलाभिषेक करने वाले कांवरियों की कतार के साथ-साथ बाबा मंदिर प्रांगण में रखे गये जलपात्र में गंगाजल डालने वाले महिला व पुरुष कांवरियों की भीड़ बाबा मंदिर के पश्चिम गेट से लेकर प्रांगण तक में लगी रही. शाम में भी रूट लाइनिंग में कांवरियों की कतार बीएड कॉलेज के आगे विधुभूषण सरकारी रोड में प्रवेश कर गयी थी.

इधर, शाम करीब पांच बजे नेहरू पार्क में पुलिस जवान द्वारा लाठी चार्ज किये जाने से पटना के 30 वर्षीय मुन्ना बम के सर में चोट लगी व एक बच्चे के पैर में मोच आ गयी. आनन-फानन में नेहरू पार्क के अस्थायी स्वास्थ्य शिविर में प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया.

शिवगंगा तट पर चार व बाबा मंदिर में दो कांवरिये बेहोश
अत्यधिक गरमी की वजह से गया (बिहार) के चार कांवरिये शिवगंगा तट पर गश खाकर गिर पड़े. जबकि बाबा मंदिर में दो कांवरिये बेहोश हो गये. बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराये गये. पुलिस व रैफ के जवानों ने पीड़ित कांवरियों को नेहरू पार्क में बने अस्थायी स्वास्थ्य शिविर में इलाज के लिए भरती कराया.

अध्यक्ष ने बाबा मंदिर एवं रूट लाइनिंग का लिया जायजा
बाबा मंदिर प्रबंधन कोर्ड के चेयरमैन टीपी सिन्हा रविवार को देवघर पहुंचे. चेयरमैन ने बाबा मंदिर में पूजा की व्यवस्था सहित रूट लाइनिंग में कांवरियों की भीड़ का जायजा लिया. चेयरमैन ने इस दौरान कई कांवरियों से भी मेला व्यवस्था के बारे में राय ली. उन्होंने कांवरियों को भरोसा दिलाया कि उनके हर सुविधाओं का ख्याल रखा जायेगा. साथ में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार थी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें