देवघर: कुंडा थाना क्षेत्र में कांवरियों से भरी ऑटो रविवार सुबह में पलट गयी. घटना में बिहार अंतर्गत सीवान जिले के महाराजगंज निवासी 18 कांवरिया घायल हो गये.
घायल कांवरियों को स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायलों में तीन कांवरियों की हालत गंभीर है. बताया जाता है कि एक ही परिवार के परिजन व संबंधी बाबा मंदिर में पूजा करने के बाद घूमने के ख्याल से निकले थे. इस क्रम में वे लोग नौलखा मंदिर से घूम कर तपोवन जा रहे थे. वहां से सभी रोप-वे का आनंद उठाने त्रिकुट पहाड़ भी जाते.
सभी कांवरिये एक बड़ी ऑटो पर सवार होकर जा रहे थे. कुंडा के आगे अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो पलट गयी. घटना के बाद घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया. वहीं हल्के तौर पर घायल श्रद्धालुओं का इलाज कर अस्पताल से रेफर कर दिया. इसकी सूचना डॉक्टर ने पुलिस सहायता केंद्र को भेज दी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. घायलों में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हैं.
कौन-कौन हुए घायल
घायलों में कृष्ण कुमार, प्रभुनाथ कुमार, हर्ष कुमार, आशा देवी, कलावती देवी, कृति देवी, सोनी गुप्ता, सलोनी, आरती देवी, अंशिका, लीला देवी, सरिता देवी, मीना देवी, माधुरी देवी, खुशी कुमारी, सुषमा देवी, चंद्रावती देवी व प्रवीण कुमार शामिल हैं.