देवघर: सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय (एसकेएमयू) दुमका का ‘यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम’ फेल्योर है. विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट लोगों को गलत सूचनाएं दे रहा है. जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति हो रही है. विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार डॉ एम बशीर अहमद खान अब भी कुलपति के पद पर कार्यरत हैं. जबकि 23 दिन पहले ही डॉ खान हटा दिये गये हैं. राजभवन द्वारा 13 जुलाई से ही प्रति उपकुलपति डॉ राम यतन प्रसाद, प्रभारी कुलपति के पद पर कार्यरत हैं. इसके अलावा वर्तमान प्रभारी कुलपति ने विश्वविद्यालय के सभी ओएसडी को हटाते हुए अविलंब कॉलेजों में योगदान का आदेश दिया है.
बावजूद वेबसाइट के अनुसार डॉ दिनेश नारायण वर्मा कुलपति के ओएसडी , डॉ विनय कुमार सिन्हा ओएसडी (विधि), डॉ शम्स तबरेज खान ओएसडी (खेल) के पद पर बने हुए हैं. पूर्व के विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक का टर्म पूरा होने के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार राज कुमार झा को अतिरिक्त प्रभार सौंपते हुए विश्वविद्यालय का परीक्षा नियंत्रक बनाया है.
बावजूद वेबसाइट के अनुसार डॉ पशुपति कुमार राय विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक के पद पर आसीन हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने टर्म पूरा होने के बाद कॉलेजों के निरीक्षक (कला एवं वाणिज्य) डॉ अखिलानंद पाठक को हटा दिया है. लेकिन, वेबसाइट के अनुसार अब भी विश्वविद्यालय में ही जमे हैं. वेबसाइट के इवेंट, मीडिया, इंफ्रास्ट्रक्चर और संसाधन, व्यक्तिगत विभागों की सूची आदि जगहों पर ‘अंडर कंस्ट्रक्शन, कांटेंट बिल बी अवेलेबल सून’ लिखा हुआ है.
यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम के सफल संचालन का ठेका पूर्व कुलपति द्वारा ग्लोडाइन कंपनी को दिया गया था. लेकिन, कतिपय कारण से कंपनी ने सेवा देना बंद कर दिया साथ ही वेबसाइट को भी हैक कर दिया है. विशेषज्ञ की सेवा लेकर वेबसाइट को अद्यतन किया जायेगा.’
– डॉ राम यतन प्रसाद
प्रभारी कुलपति
सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका.