देवघर: शहर के धोबिया टोला मुहल्ला में एक भवन निर्माण के दौरान छत के ढह जाने से तीन मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ये सभी पुराने मकान का छत तोड़ रहे थे. इनमें धोबिया टोला निवासी शिवम (35), रामपुरहाट निवासी पिंटू रमानी, बजरंगी चौक निवासी विष्णु मंडल आदि शामिल हैं.
आनन-फानन गृहस्वामी ने इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां ऑन डयूटी चिकित्सक ने इन सभी का प्राथमिक उपचार किया. वहीं गंभीर रूप से जख्मी शिवम की हालत नाजुक देख उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. उधर, घटना के बाद घायल के साथियों का हाल बुरा है. अस्पताल प्रबंधन ने इस बात से नगर पुलिस से अवगत करा दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.