18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री बनने पर जश्न, छूटे पटाखे, बंटी मिठाई, दी बधाई

देवघर: विधायक सुरेश पासवान के पहली बार मंत्री मंडल में शामिल होने पर जिले भर में हर्ष का माहौल है. शपथ ग्रहण करते ही क्षेत्र में समर्थकों व राजद कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जगहों पर मिठाई बांटी व पटाखे छोड़ एक दूसरे को बधाई दी. साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों ने भी विधायक को बधाई दी. बधाई […]

देवघर: विधायक सुरेश पासवान के पहली बार मंत्री मंडल में शामिल होने पर जिले भर में हर्ष का माहौल है. शपथ ग्रहण करते ही क्षेत्र में समर्थकों व राजद कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जगहों पर मिठाई बांटी व पटाखे छोड़ एक दूसरे को बधाई दी. साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों ने भी विधायक को बधाई दी. बधाई देने वालों में पूर्व विधायक रामदेव यादव, जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी, जिप सदस्य भूतनाथ यादव, जिप सदस्य सुरेंद्र रवानी, युवा राजद जिलाध्यक्ष नंदु यादव, झामुमो नेता सुरेश साह विकास, सरासनी की मुखिया प्रमीला देवी, बाघमारी के मुखिया मानदेव यादव, सुधांशु मंडल, रंजीत प्रधान, देवघर मुखिया संघ के सचिव राकेश रंजन बुलबुल, पिंडरा के वार्ड सदस्य अमर पासवान व दिलीप यादव विधायक प्रतिनिधि लालमोहन मांझी, रविकांत दास, मुरारी यादव, बुद्धन बौद्ध, दीपू झा, मुरली देवी, उर्वशी देवी, त्रिलाचन दास, मणिकांत सिंह, फुलदेव यादव, डमरू यादव, मो शाहिद, आजाद खान, मौनी, अरूण साह, हिमांशु यादव, टिकैत यादव, त्रिलोचन दास, राकेश दास, पंचानन चौधरी, नरेश सिंह, श्रीकांत यादव, मो सलामत,राजद जसीडीह नगर अध्यक्ष देवनंदन झा उर्फ नुनु झा, नागेंद्र बलियासे रामदेव यादव, दिलीप राम शामिल हैं.

रामूडीह पंचायत के मुखिया बबलू पासवान, सरासनी मुखिया प्रमीला देवी, वार्ड सदस्य होरील मरीक के अलावा फतेलाल मरीक, लालमोहन मांझी, डा चंद्रदेव कुशवाहा, नागेंद्र कुशवाहा, जयकृष्ण मरीक, देवानंद मिश्र, शाह मोनव्वर इकबाल, विजय पलिवार, जयदेव मिश्र, राजेश सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष मनमोहन कुमार शामिल हैं.

मोहनपुर में जश्न
मोहनपुर हाट में भी समर्थकों ने पटाखे छोड़े व बधाई दी. मौके पर पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी राजेश कुमार सुधीर यादव, प्रमोद यादव, सुनील यादव, गोविंद यादव, नवीनदेव यादव, वीरु यादव, सिकंदर ठाकुर, सुरेंद्र यादव, करमन सिंह, कामदेव यादव, धनेश्वर यादव, पंकज रजवार, शिव शंकर तांती, महेंद्र कपुर, बटु मिर्धा, राजेंद्र यादव, बिनोद यादव, मुकेश कुमार व मुकेश रजक थे .

व्यवसायियों में भी उल्लास
देवघर चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से अध्यक्ष विनय माहेश्श्वरी व अन्य सदस्यों ने जीवन प्रकाश, प्रदीप बाजला, तारकेश्वर सिंह, कृष्णदेव चौधरी, वैश्य संघर्ष मोरचा जिलाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल आदि ने पर्यटन मंत्री बने सुरेश पासवान को बधाई दी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें