एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधि ने कारा पहुंच कर इस संबंध में जानकारी भी प्राप्त कर ली है. कारा द्वारा संसीमित करीब चार सौ से अधिक बंदियों को पीएम जन-धन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर खाता खोलने का आग्रह किया गया. इस खाता से बंदियों को बीमा सहित जन-धन योजना की सारी सुविधाएं आसानी से मिलेगी. वहीं कारा से जब जो बंदी मुक्त होंगे उन्हें उनका बैंक खाता भी दे दिया जायेगा.
पूछने पर मंडल कारा प्रशासन ने इसकी पुष्टि करते हुए जानकारी दी है कि संभावना है सप्ताह भर में सभी बंदियों का जन-धन योजना के तहत खाता खुल जायेगा. बताते चलें कि झारखंड के होटवार जेल के बंदियों का खाता पीएम जन-धन योजना के तहत खुल चुका है. इसके बाद ही कारा आइजी द्वारा सूबे के सभी कारा के काराधीन बंदियों का खाता पीएम जन-धन योजना के तहत खोलवाने का निर्देश जारी किया गया है. मंडल कारा में सोमवार को कुल 415 बंदी काराधीन हैं.