निगम से साफ-सफाई कराने की बात कही. उन्होंने पुटरू दा को नये कलाकारों को मौका देने को कहा. इस दौरान भजन का भी आयोजन किया गया. इसमें मनोज-अजीत, सुनील बलियासे, लक्ष्मी प्रसाद केसरी आदि गायकों ने शिव भजन प्रस्तुत कर माहौल शिवमय बना दिया. इससे पूर्व समिति के अध्यक्ष राज नारायण खवाड़े की मां के निधन पर दो मिनट मौन रखा गया.
इस अवसर पर महामंत्री ताराचंद जैन, पार्षद हनुमान प्रसाद केसरी, मार्कण्डे जजवाड़े उर्फ पुटरू, परिमल ठाकुर उर्फ पलक, जगदीश मुंदड़ा, मनोज-अजीत, पिंटू खवाड़े, उत्तम आचार्य, सुनील अग्रवाल, दिलीप कुमार, लाल नरौने, लक्ष्मी प्रसाद केसरी, रवि नरौने, कमल कुमार, लड्डू, भभसू, उमाशंकर सिंह, नन्हें आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.