17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध खनन व क्रशर चलाने वालों पर होगी कार्रवाई

सारवां: अनुमंडलाधिकारी, देवघर जय ज्योति सामंता ने मंगलवार को प्रखंड में अवैध रूप से संचालित हो रहे बालू व पत्थर खनन स्थलों का औचक निरीक्षण किया़ निरीक्षण की बात सुन कर बालू व अवैध खनन से जुड़े व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है. इस बात की भनक लगते ही बालू माफिया नदी घाटों से फरार […]

सारवां: अनुमंडलाधिकारी, देवघर जय ज्योति सामंता ने मंगलवार को प्रखंड में अवैध रूप से संचालित हो रहे बालू व पत्थर खनन स्थलों का औचक निरीक्षण किया़ निरीक्षण की बात सुन कर बालू व अवैध खनन से जुड़े व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है. इस बात की भनक लगते ही बालू माफिया नदी घाटों से फरार हो गये.

निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने अजय नदी के नावाडीह, लोहारडीह, पहरीडीह सहित अन्य घाटों से हो रहे बालू उठाव स्थल का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने दोदिया पंचायत के दूबजोरा टोला स्थित पत्थर खदान की भी जांच की. जहां से अवैध खनन कर पत्थरों को क्रशर में पिसा जा रहा है. जांच के दौरान क्रशर कर्मियों द्वारा पत्थरों से संबंधित किसी प्रकार के कागजात नहीं दिखाये जाने पर एसडीओ ने मामले को संदेहास्पद मानते हुए अंचल निरीक्षक तरूण कुमार को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा. इसके अलावा एसडीओ ने पहारिया पंचायत के सिरसिया पत्थर खदान व क्रशर मशीन की जांच की़ मौके पर सीआइ को खदान के संवेदक पर एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया व थाना प्रभारी को तत्काल दोनों खदान क्षेत्र पर धारा 144 लागू किये जाने का निर्देश दिया.

प्रशासन के पास गतिविधि की जानकारी न होना गंभीर मसला
मीडिया से रूबरू होते हुए एसडीओ ने बताया प्रखंड क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर उत्खनन हो रहे कार्यो की जानकारी प्रखंड प्रशासन के पास ना होना और किसी प्रकार की कार्रवाई न होना गंभीर मामला है़ उन्होंने थाना प्रभारी को संबंधित खदान के सामानों को जब्त करने का निर्देश देते हुए कहा मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है राज्य में अवैध उत्खनन को अविलंब बंद कराया जाय. इस क्रम में एसडीओ ने सीएचसी का निरीक्षण किया और मरीजों को उपलब्ध कराये जा रहे स्वास्थ सुविधाओं के विषय में प्रभारी से विस्तार से जानकारी प्राप्त की. उन्होंने सीएचसी के उपर से गुजरे हाई टेंशन तार के संबंध में विद्युत विभाग के अधिक्षण अभियंता से दूरभाष पर वात कर यथाशीघ्र तार हटाने के संबंध में कार्रवाई करने की बात कही. इस अवसर पर डा रविरंजन, डा मनीष कुमार, थाना प्रभारी विजय चौधरी, लेखापाल सुमेश सिंह, चितरंजन सिंह, संजीव कुमार, नीलम कुमारी, शारदा, रेणु, राम किशोर यादव सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थ़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें