देवघर: अभाविप इकाई देवघर ने कॉलेजों की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका के प्रभारी कुलपति को एक ज्ञापन सौंपा. जिला संयोजक रामानुज कुमार सिंह ने कहा कि सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय में शिक्षा की स्थिति में लगातार गिरावट आ रही है.
यहां के गरीब छात्र लगातार और वृहद पैमाने पर पलायन कर रहे हैं. इसका मुख्य कारण शैक्षणिक सत्र का विलंब एवं परीक्षाफल का प्रकाशन समय पर नहीं होना. प्रतिनिधि मंडल में कार्यकर्ता रोशन दूबे, संजय रमानी, उत्तम साही, मुन्ना, कॉलेज अध्यक्ष सौरभ सुमन, नगर मंत्री बबलू राव, श्याम कुमार, रोशन दुबे आदि शामिल थे.
प्रमुख मांगें
कॉलेजों में सभी विषय के शिक्षकों की व्यवस्था करें.
वर्ष में 180 दिन की पढ़ाई व्यवस्था सुनिश्चित करें.
कॉलेजों में 75 फीसदी उपस्थिति सुनिश्चित करें.
एनसीटीइ से मान्यता लेकर अविलंब एमएड की पढ़ाई सुनिश्चित करें.
एएस कॉलेज में परीक्षा भवन का निर्माण हो.
देवघर के तीनों कॉलेजों में छात्रों आवागमन के लिए बस सुविधा उपलब्ध कराये.
पेयजल की सुविधा उपलब्ध करायें.