17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक की परीक्षा में सफलता के आवश्यक टिप्स

फोटो विजय फोल्डर में श्रीकांत मंडल के नाम से है. श्रीकांत मंडलपोस्ट ग्रेजुएट टीचर आरमित्रा प्लस टू स्कूल देवघर——————विषय: गणितअंक: 80 अंकसमय: 3.15 घंटा—————- चैप्टर द्विघात समीकरण, दो-चार वाले रैखिक समीकरण पढ़ें- क्षेत्रमिति, त्रिकोणमिति, निदेशांक, ज्यामिति, त्रिभुज, वृत्त, सांख्यिकी, रचना का भी ध्यान पूर्वक अध्ययन करें- गणित विषय की तैयारी के लिए एनसीइआरटी की पुस्तक […]

फोटो विजय फोल्डर में श्रीकांत मंडल के नाम से है. श्रीकांत मंडलपोस्ट ग्रेजुएट टीचर आरमित्रा प्लस टू स्कूल देवघर——————विषय: गणितअंक: 80 अंकसमय: 3.15 घंटा—————- चैप्टर द्विघात समीकरण, दो-चार वाले रैखिक समीकरण पढ़ें- क्षेत्रमिति, त्रिकोणमिति, निदेशांक, ज्यामिति, त्रिभुज, वृत्त, सांख्यिकी, रचना का भी ध्यान पूर्वक अध्ययन करें- गणित विषय की तैयारी के लिए एनसीइआरटी की पुस्तक का अध्ययन जरूरी- क्वेश्चन बैंक का ले सहयोग, प्रश्नों का पैटर्न व लेवल की मिलेगी जानकारीसंवाददाता, देवघर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में 3.15 घंटा में 80 अंकों के सवाल पूछे जायेंगे. इसमें एक -एक अंक के दस प्रश्न, दो-दो अंक के पांच प्रश्न, तीन-तीन अंक के दस प्रश्न एवं छह-छह अंक के पांच प्रश्न पूछे जायेंगे. गणित विषय को बेहतर तरीके से समझने एवं अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने के लिए एनसीइआरटी की पुस्तक का नियमित अध्ययन जरूरी है. इसमें द्विघात समीकरण, दो-चार रैखिक समीकरण, क्षेत्रमिति, त्रिकोणमिति, निदेशांक, ज्यामिति, त्रिभुज, वृत्त, सांख्यिकी एवं रचना का अध्ययन बेहद जरूरी है. पिछले चार-पांच वर्षों का क्वेश्चन बैंक से भी तैयारी करनी चाहिए. क्वेश्चन बैंक के माध्यम से परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का पैटर्न, लेवल आदि का सही-सही पता चलता है. साथ ही चैप्टर वाइज नियमित रिवीजन काफी जरूरी है. तभी शत प्रतिशत रिजल्ट प्राप्त किया जा सके . 80 अंकों के अलावा विद्यालय स्तर पर 20 अंकों का इंटरनल मार्किंग होता है. इसमें प्रोजेक्ट, असाइनमेंट आदि पर स्कूल के टीचर मार्किंग करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें