देवघर: देवघर में पहली सोमवारी को कांवरियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सोमवार को पट बंद होने तक 1.17 लाख कांवरियों ने बाबा पर जलाभिषेक किया. करीब 25 हजार कांवरिये जलाभिषेक से वंचित रह गये.
जलाभिषेक से वंचित कांवरिये रूट लाइनिंग में बरमसिया से धोबी घाट तक खुले आसमान के नीचे सड़कों पर विश्रम करते नजर आये. कतार में विश्रम कर रहे कांवरियों की सेवा में स्थानीय लोगों के अलावा सेवा मंडली के कार्यकर्ता जुटे रहे.
रूट लाइनिंग बरमसिया, जरलाही कोठी, तिवारी, बीएड कॉलेज के समीप, तिवारी चौक, मत्स्य विभाग क्षेत्र में रोशनी का पुख्ता बंदोबस्त नहीं किया गया है. इस वजह से कांवरियों को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा. कतार में पुरुष के अलावा महिला व बच्चे कांवरिये भी शामिल थे.