Advertisement
नेताजी के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प
देवघर : निगम क्षेत्र के कई जगहों पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती विभिन्न संगठनों व राजनीतिक दलों की ओर से समारोहपूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर प्रभातफेरी निकालने के साथ ही भव्य सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया. वहीं स्कूलों में भाषण व लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. नेताजी […]
देवघर : निगम क्षेत्र के कई जगहों पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती विभिन्न संगठनों व राजनीतिक दलों की ओर से समारोहपूर्वक मनायी गयी.
इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर प्रभातफेरी निकालने के साथ ही भव्य सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया. वहीं स्कूलों में भाषण व लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
नेताजी सुभाष जागृति मंच ने निकाली शोभा यात्र
डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर झौंसागढ़ी स्थित नेताजी सुभाष जागृति मंच के कार्यालय में सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने नेताजी की तसवीर पर माल्यार्पण किया.
इसके बाद शोभा यात्र निकाली गयी, जो शहर के कई जगहों से होती हुई सुभाष चौक पहुंची और प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण किये. इस अवसर पर उदय चक्रवर्ती, उमेश कुमार,दीपक सिंह, जूनियर बाबूलाल मरांडी, सूरज चंद्र, रोहित सिंह, ललन मिश्र, रवि राउत, भीम नारायण दास, पार्थो दास, विजय चंद्र, गौरव मिश्र, पारूल चक्रवर्ती, डा एनसी गांधी, वैदेही शरण सिंह, उत्तम कुमार राय, सागर राय आदि थे.
राजद ने मनायी सुभाष जयंती, लिया संकल्प
राजद के तत्वावधान में शिवम इंटरनेशनल होटल के सभागार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री सुरेश पासवान थे. उन्होंने नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डाला. इसकी अध्यक्षता नित्यानंद केशरी ने की.
कार्यक्रम में राजेंद्र यादव, वसंत रमानी, शिव नारायण रवानी, डमरू यादव, गणोश प्रसाद सिंह, रंजीत प्रधान, अजय यादव, भूतनाथ यादव, रामदेव यादव, रेवती रमण यादव, सतीश वर्मा आदि थे. समारोह के अंत में चकाई के पूर्व विधायक फाल्गुनी प्रसाद यादव के निधन पर शोक सभा की गयी. साथ ही 24 जनवरी को कपरूरी जयंती मनाने का प्रस्ताव लिया.
फुलकू सेवा संस्थान ने किया माल्यार्पण
फुलकू सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक स्थित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर प्रो अरविंद कुमार झा, दयानंद पांडेय, प्रो पीसी दास, बृजभूषण राम, गुलटन यादव आदि थे. सबों ने कहा कि नेताजी को जितना सम्मान मिलना चाहिए था, आज तक सरकार की ओर से नहीं दी गयी है जो चिंता का विषय है.
राष्ट्रवादी फारवर्ड ब्लॉक ने लिया संकल्प
देवघर प्रखंड के मथुरापुर रेलवे स्टेशन के निकट सामुदायिक भवन में भारती राष्ट्रवादी फारवर्ड ब्लॉक के तत्वावधान में सुभाष जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया. उन्होंने देश प्रेम दिवस घोषित करने की मांग सरकार से करने का प्रस्ताव लिया गया. समारोह में संस्थापक अध्यक्ष जनार्दन पांडेय, लक्ष्मी नारायण नोनिया, सीताराम गोस्वामी, किशोर चौहान, संतोष मोदी, चंडीलाल साह आदि ने विचार रखे.
जिला कांगेस कमेटी ने किया पुष्प अर्पित
स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले मनायी गयी.
इस अवसर पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने नेताजी की तसवीर पर पुष्प अर्पित किये व उनकी जीवनी पर विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय ने की. इस अवसर पर उनके अलावा प्रो उदय प्रकाश, शुकदेव दुबे, ब्रजभूषण राम, ओम प्रकाश यादव, जियाउल हसन, अशोक झा, अजरुन राउत आदि थे.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस विकास मंच
शहर के बड़ा बाजार मुहल्ले में नेताजी सुभाष चंद्र बोस विकास मंच के बैनर तले नेताजी जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर वरीय मुख्य अतिथि हृदय राउत, विशिष्ट अतिथि कृपाकांप मठपति थे. इसके अलावा अध्यक्ष मुरली मनोहर केशरी, सचिव आशुतोष वर्मा, संस्थापक रूद्रल प्रसाद सिंह, मणिलाल विश्वकर्मा, लोकनाथ केसरी, सरफुद्दीन सिद्धकी, अमरनाथ मंजूल आदि ने विचार रखे.
इधर सत्यमेव जयते मंच के तत्वावधान में नेताजी की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर मंच के अध्यक्ष लोकनाथ केसरी के अलावा मनोज भार्गव, मणिलाल शर्मा, जितेंद्र केशरी, प्रभात कुमार, अनिल पोद्दार आदि थे.
भारत स्वाभिमान न्यास
युवा संगठन सह पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र की जयंती शिल्पग्राम नंदन पहाड़ के योग शिविर में मनायी गयी. इस अवसर कार्यकर्ताओं ने नेताजी के तसवीर पर पुष्प अर्पित किये. प्रमुख कार्यकर्ताओं में अनुज वर्णवाल, सुरेश्वर सिंह, सत्येंद्र कुमार, रामानंद सिंह, संदीप राय, मनोज कुमार, राजू चटर्जी आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement