टेंपो-ट्रैक्टर में हुई टक्कर
ट्रैक्टर हुआ फरार
मधुपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत सरपत्ता के निकट टेंपो व ट्रैक्टर के बीच टक्कर में टेंपो चालक मकसूद मियां गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि मकसूद अपने टेंपो संख्या जेएच 15 /3457 से बुढ़ई से मधुपुर की ओर आ रहा था.
इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर संख्या जेएच 15जे/ 0956 ने सरपत्ता के पास टक्कर दे मारा और भाग निकला. घायल का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है.