Advertisement
देवघर को बनायेंगे स्मार्ट सिटी
देवघर: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह गुरुवार को देवघर पहुंचे. उन्होंने देवघर नगर निगम के कार्यो की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मंत्री श्री सिंह कड़े तेवर में दिखे. उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि नक्शा पास करने में व्यापक अनियमितता बरती जा रही है. नक्शा कुछ और पास होता है और धरातल पर निर्माण अलग […]
देवघर: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह गुरुवार को देवघर पहुंचे. उन्होंने देवघर नगर निगम के कार्यो की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मंत्री श्री सिंह कड़े तेवर में दिखे. उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि नक्शा पास करने में व्यापक अनियमितता बरती जा रही है. नक्शा कुछ और पास होता है और धरातल पर निर्माण अलग तरीके से हो रहा है. इसलिए नक्शा पास करने में लेन-देन की परिपाटी को बंद करें.
निगम में शामिल 44 गांवों के लिए प्लान बनायें : मंत्री श्री सिंह ने कहा कि निगम में जो 44 गांव शामिल हुए हैं. उन्हें न तो निगम की और न ही गांव की सुविधा मिल रही है. इसलिए अधिकारी उन गांवों तक विकास कार्य को पहुंचायें. उनके लिए अलग से प्लान बनायें.
हर वार्ड में शौचालय निर्माण नहीं होने पर जतायी नाराजगी : उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि देवघर नगर निगम के हर वार्ड में शौचालय का निर्माण होना तय था. लेकिन अभी तक शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है. इसका जिम्मा सुलभ इंटरनेशनल को दिया गया है.
निगम के सीइओ को मंत्री ने निर्देश दिया कि अविलंब सुलभ इंटरनेशनल को नोटिस करें कि क्यों अभी तक काम पूरा नहीं हुआ.
सफाई कर्मी की कमी दूर होगी
मंत्री ने कहा कि देवघर निगम में सफाई कर्मी की संख्या कम है. इसलिए सफाई कर्मी की संख्या की कमी जल्द दूर होगी. साथ ही कचड़ा प्रबंधन के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन से सहयोग लेने की बात कही.
देवघर को बनायेंगे स्मार्ट सिटी
नगर विकास मंत्री ने कहा कि झारखंड के छह शहर स्मार्ट सिटी में शामिल हैं, इसमें देवघर भी है. इसलिए जैसे ही केंद्र सरकार से इस योजना के तहत प्लान आयेगा, देवघर में काम शुरू हो जायेगा. हर हाल में देवघर को स्मार्ट सिटी बनायेंगे. बाबा नगरी को स्वच्छ व सुंदर रखा जायेगा, इसके लिए जो भी जरूरतें होगी, सरकार पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि देवघर के मास्टर प्लान पर 27 जनवरी को रांची में बैठक है जिसमें कंसलटेंट कंपनी द्वारा तैयार की गयी डीपीआर पर चर्चा होगी.
बैठक में मेयर राजनारायण खवाड़े, डिप्टी मेयर संजयानंद झा, सीइओ अलोइस लकड़ा, अभियंता समीर सिन्हा, मुकुल कुमार सहित कई पार्षद व अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement