21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकुल आनंद को बेस्ट इन फायरिंग का खिताब

देवघर. 12 से 21 जनवरी तक केके पॉलिटेक्निक कॉलेज धनबाद में चल रहे एनसीसी सीएटीसी कैंप का आयोजन एसोसिएट एनसीसी अफसर मुकेश कुमार दुबे (संत फ्रांसिस स्कूल देवघर) के मार्गदर्शन में हुआ. इसमें देवघर संत फ्रांसिस के 36 झारखंड बटालियन धनबाद एनसीसी कैडेट्स ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. जूनियर व सीनियर ग्रुप में आये […]

देवघर. 12 से 21 जनवरी तक केके पॉलिटेक्निक कॉलेज धनबाद में चल रहे एनसीसी सीएटीसी कैंप का आयोजन एसोसिएट एनसीसी अफसर मुकेश कुमार दुबे (संत फ्रांसिस स्कूल देवघर) के मार्गदर्शन में हुआ.
इसमें देवघर संत फ्रांसिस के 36 झारखंड बटालियन धनबाद एनसीसी कैडेट्स ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. जूनियर व सीनियर ग्रुप में आये विभिन्न स्कूलों के लगभग 736 एनसीसी कैडेट्स में देवघर संत फ्रांसिस के नवम ए के छात्र मुकुल आनंद ने ओवर ऑल बेस्ट इन फायरिंग का खिताब अपने नाम कर स्कूल और राज्य का राम रौशन किया है.

विजेता को ब्रिगेडियर रतन सिंह ने पुरस्कार दिया. उसकी इस सफलता के पीछे अभिभावक, प्रिंसिपल फादर कुरियन टीओआर, वाइस प्रिंसिपल रेवरन फादर मरियानुस हांसदाक का योगदान रहा. इस कैंप में मुकुल के साथ हर्षवर्धन, आलोक, अर्ष, ज्ञानेश सर्वणा सहित कई एनसीसी कैडेट्स का का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा. मुकुल की सफलता पर गुरुवार को संत फ्रांसिस स्कूल में शिक्षक व छात्र-छात्रओं ने बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें