18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारठ व जसीडीह के दुकानों की हुई बंदोबस्ती

– जिला परिषद के अधीन दस दुकानों की हुई बंदोबस्तीसंवाददाता, देवघरजिला परिषद कार्यालय में सारठ व जसीडीह के दुकानों की बंदोबस्ती के लिए डाक किया गया. इसमें सारठ बाजार स्थित 32 दुकानों के लिए मत्र नौ लोग ही डाक में भाग लिया. जबकि जसीडीह के एक दुकान के लिए नौ लोगों ने भाग लिया. इस […]

– जिला परिषद के अधीन दस दुकानों की हुई बंदोबस्तीसंवाददाता, देवघरजिला परिषद कार्यालय में सारठ व जसीडीह के दुकानों की बंदोबस्ती के लिए डाक किया गया. इसमें सारठ बाजार स्थित 32 दुकानों के लिए मत्र नौ लोग ही डाक में भाग लिया. जबकि जसीडीह के एक दुकान के लिए नौ लोगों ने भाग लिया. इस दौरान सारठ के नौ लोगों के नाम से दुकानों की बंदोबस्ती हुई. जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता जयप्रकाश सिंह ने बताया कि सारठ के दुकानों की बोली 50 हजार रुपये से शुरू हुई. लेकिन भागीदार की कमी होने के कारण अधिक 50 हजार रुपये में ही अटक गयी. सभी नौ दुकानों को एक वर्ष के लिए बंदोबस्त किया गया. इसमें एडवांस के तौर पर 25-25 हजार रुपये लिये गये. जबकि जसीडीह बाजार स्थित जिला परिषद की भूतल दुकान संख्या चार की बंदोबस्ती निर्धारित डेढ़ लाख रुपये से शुरू हुई. इसमें अंतिम बोली 1,56,500 रुपये दिलीप राम ने लगायी. जसीडीह के दुकान की डाक में आठ लोगों ने भाग लिया था. सर्वाधिक बोली लगाने वाले दिलीप राम के नाम से बंदोबस्ती की गयी. बैठक में सदस्य के रुप में एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता योगेंद्र सिंह व जिला परिषद के जेइ राजेश कुमार दीपक आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें