Advertisement
आक्रोशित लोगों ने रोकी ट्रेन, हंगामा
अवैध कोयला उतारने के क्रम में महिला यात्री गिरी, ट्रेन से कटकर मौत मधुपुर/विद्यासागर : आसनसोल-झाझा पैसेंजर अप ट्रेन में सफर कर रही एक महिला ट्रेन से उतरने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आ गयी. इससे उसकी मौत हो गयी. घटना को लेकर मधुपुर रेल थाना में यूडी का एक मामला दर्ज किया […]
अवैध कोयला उतारने के क्रम में महिला यात्री गिरी, ट्रेन से कटकर मौत
मधुपुर/विद्यासागर : आसनसोल-झाझा पैसेंजर अप ट्रेन में सफर कर रही एक महिला ट्रेन से उतरने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आ गयी. इससे उसकी मौत हो गयी. घटना को लेकर मधुपुर रेल थाना में यूडी का एक मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक आसनसोल निवासी आरती बैद्यकर (47) आसनसोल-झाझा इएमयू से करमाटांड़ के लिए रवाना हुई. सुबह 10:40 के करीब ट्रेन जैसे करमाटांड़ रेलवे स्टेशन पहुंची तो ट्रेन से उतरने के क्रम में गेट के पास रखे अवैध कोयले के बोरा पर उन्होंने पैर रख कर उतरना चाहा. संयोगवश किसी ने बोरा खींच लिया और महिला पटरी के नीचे जा गिरी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
वह आसनसोल से क रौं ग्राम में मौसा दिलीप कुमार बाद्यकर के घर जा रही थी. घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी और गुस्साये लोगों ने विद्यासागर रेलवे स्टेशन पर करीब एक घंटे ट्रेन को रोके रखा तथा महिला के परिजनों को मुआवजा तथा ट्रेन में अवैध कोयला ढुलाई पर रोक लगाने की मांग करने लगे. महिला की मौत होने की बात सुन कर जीआरपीऔर आरपीएफ वहां से भाग खड़े हुए. घटना के उपरांत सैकड़ों लोग वहां जमा हो गये तथा अवैध कोयला ढोये जाने का विरोध करते हुए आरपीएफ और जीआरपी के खिलाफ नारे लगाये.
अजरुन मंडल, बलराम साह ने बताया कि इएमयू आसनसोल-झाझा पैसेंजर से भारी मात्र में सालानपुर व जामताड़ा से कोयला ट्रेन में जीआरपी एवं आरपीएफ की मिलीभगत से कोयला लोड किया जाता है. जिससे आये दिन यात्रियों को चढ़ने-उतरने में काफी परेशानी होती है. मगर इससे प्रबंधन को कोई लेना देना नहीं है और सबसे बड़ी बात यह है कि यह सब रेल प्रशासन की मिली भगत से होता है. सब को बंधी बंधायी राशि दी जाती है. लोगों का गुस्सा शांत होने पर ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement