Advertisement
एटीएम से उड़ाया 19 हजार
देवघर : एसबीआइ अधिकारी बनकर फिर एक मोबाइल धारक द्वारा करनीबाग अंतर्गत शहीद आश्रम रोड पांडेय गली निवासी प्रदीप कुमार पाठक के बैंक एकाउंट से 19 हजार रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में उक्त मोबाइल धारक के खिलाफ श्री पाठक ने लिखित शिकायत नगर थाने में दी है. जिक्र है कि […]
देवघर : एसबीआइ अधिकारी बनकर फिर एक मोबाइल धारक द्वारा करनीबाग अंतर्गत शहीद आश्रम रोड पांडेय गली निवासी प्रदीप कुमार पाठक के बैंक एकाउंट से 19 हजार रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है.
इस संबंध में उक्त मोबाइल धारक के खिलाफ श्री पाठक ने लिखित शिकायत नगर थाने में दी है. जिक्र है कि सुबह करीब आठ बजे उनकी मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले धारक ने अपने को एसबीआइ का एटीएम अधिकारी बताते हुए नया एटीएम कार्ड व पिन जारी करने की बात कही.
उसकी बातों पर झांसे में आकर श्री पाठक ने अपना एकाउंट नंबर सहित एटीएम नंबर व पिन उसे बता दिया. इसके बाद तीन घंटे के अंदर उनके एकाउंट से 19000 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. सारा रुपया उन्होंने बच्चों के नामांकन के लिए बैंक खाते में रखा था. दोपहर करीब 12 बजे वे बैंक पहुंचे और पासबुक अप-टू-डेट कराने पर खाते से हुई अवैध निकासी की जानकारी मिली. एक मोबाइल कंपनी की पेमेंट-बिल डेस्क में 9,990 रुपये तथा मोबी क्विक डॉट कॉम के एकाउंट में सात बार में 9620 रुपये ट्रांसफर किया गया है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
पुलिस के अनुसार पूर्व से ऐसे कई मामले थाने में दर्ज हैं. लगातार मीडिया में ऐसी खबरें प्रकाशित होती है, बावजूद लोग एटीएम नंबर व पिन की जानकारी फोन करने वाले को दे देते हैं. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि अनचाहे अज्ञात नंबर को रिसीव नहीं करें. अगर कॉल गलती से रिसीव भी कर लें तो अपरिचित को कुछ भी डिटेल्स जानकारी नहीं दें. अगर अपने को फोन करने वाले धारक बैंक अधिकारी बताये तो सीधे उस शाखा से संपर्क करें या मामले की जानकारी नजदीकी थाने में दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement