Advertisement
दुरंतो समेत चार ट्रेन रही प्रभावित
मधुपुर : रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत जामताड़ा स्टेशन के पूर्वी किनारे में स्थित रेलवे फाटक पर छड़ लदा एक ट्रक फंस जाने के कारण अप व डाउन लाइन की चार ट्रेन जहां-तहां रुकी हुई रही. बताया जाता है कि ट्रक संख्या डब्लू बी 39ए/ 1206 दुर्गापुर से ओवर लोड छड़ लेकर जामताड़ा रेलवे फाटक रात […]
मधुपुर : रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत जामताड़ा स्टेशन के पूर्वी किनारे में स्थित रेलवे फाटक पर छड़ लदा एक ट्रक फंस जाने के कारण अप व डाउन लाइन की चार ट्रेन जहां-तहां रुकी हुई रही.
बताया जाता है कि ट्रक संख्या डब्लू बी 39ए/ 1206 दुर्गापुर से ओवर लोड छड़ लेकर जामताड़ा रेलवे फाटक रात 12.50 मिनट पर पार कर रहा था. इसी क्रम में बीच रेलवे ट्रैक पर ही ट्रक फंस गया.
जिस कारण डाउन लाइन की दुरंतो एक्सप्रेस, गंगासागर एक्सप्रेस, दुर्ग एक्सप्रेस व अप लाइन की कोलकाता-आनंद विहार एक्सप्रेस 30 मिनट तक विभिन्न स्टेशनों में खड़ी रही. इसी क्रम में यात्रियों से भरी एक बस रेलवे फाटक पर आयी. जिसके यात्रियों ने धक्का लगा कर ट्रक को रेलवे क्रॉसिंग से निकाला.
इस क्रम में ट्रक 12.50 से 1.20 मिनट तक रेलवे लाइन के बीचो बीच खड़ी रही. घटना को लेकर गेट मैन सुशील मंडल ने मधुपुर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट में एक मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है व चालक को गिरफ्तार कर रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के अदालत में प्रस्तुत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement