जसीडीह: प्रखंड के शंकरी पंचायत अंतर्गत भलुआ गांव स्थित एक पत्थर खदान के जल स्त्रोत का निरीक्षण गुरुवार को डीडीसी संजय कुमार सिंह ने किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि खदान में 30 से 40 फीट पानी है.
इससे लगता है कि इस क्षेत्र के किसानों को लिफ्ट एरिगेशन के माध्यम से सिंचाई की सुविधा मुहैया करायी जा सकती है. डीडीसी ने पंचायत के मुखिया व ग्रामीणों से वार्ता कर किसान क्लब गठन करने तथा बैंक में खाता खुलवाने की सलाह दी, ताकि सरकारी फंड से मुहैया कराये जाने वाला डीजल मोटर, पंप हाउस आदि की देख-रेख कर किसानों को सिंचाई के लिए पानी दे सके. साथ ही बीडीओ रजनीश कुमार को निर्देश दिया कि वीएलडब्ल्यू को भलुवा गांव भेज कर खदान के आसपास के ग्रामीणों की जमीन व उसके नाम की सूची आदि 15 दिनों के अंदर तैयार करायें.
निरीक्षण से लौटने के बाद डीडीसी ने तत्काल लघु सिंचाई विभाग के अभियंता को निर्देश देकर भलुवा गांव जाकर जल स्त्रोत स्थल की जांच कर सिंचाई को लेकर रिपोर्ट देने को कहा. इस अवसर पर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता, बीडीओ रजनीश कुमार आदि उपस्थित थे.