18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीखे मोड़ पर ट्रक व टेंपो की टक्कर दो की मौत, पांच गंभीर विरोध में सड़क जाम

सारवां: घने कोहरे के कारण बुधवार की तड़के देवघर-सारवां मुख्य मार्ग स्थित दुलमाबांध के तीखे मोड़ पर ट्रक व टेंपो की टक्कर हो गयी. इसमें दो की मौत हो गयी व पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों में सारवां थाना क्षेत्र अंतर्गत शहरपुरा निवासी बीरबल यादव (40) व बेलटीकरी निवासी जगदंबी यादव […]

सारवां: घने कोहरे के कारण बुधवार की तड़के देवघर-सारवां मुख्य मार्ग स्थित दुलमाबांध के तीखे मोड़ पर ट्रक व टेंपो की टक्कर हो गयी. इसमें दो की मौत हो गयी व पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों में सारवां थाना क्षेत्र अंतर्गत शहरपुरा निवासी बीरबल यादव (40) व बेलटीकरी निवासी जगदंबी यादव (45) शामिल हैं.

इनके अलावा घायलों में देवीपुर थाना क्षेत्र के पड़जोरी निवासी दिलीप सिंह (40), सारवां के भंडारो निवासी ननकू वर्मा, छीटपांचुडीह के सुनील शर्मा, सारवां बलीडीह के राजेंद्र यादव (40), करनीडीह की समरी देवी समेत गंभीर रूप से घायल में एक तीन वर्षीय बच्च भी शामिल है. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर भेजा गया.

कैसे हुई घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घने कोहरे के कारण तेज गति से देवघर की ओर जा रही ट्रक (डब्ल्यूबी 37 बी/ 4250) व देवघर से आ रही टेंपो (जेएच 15 एच/ 5827) की सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मौके पर ही टेंपो सवार दो यात्रियों की मौत हो गयी. टेंपो के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. ग्रामीणों ने फौरन एंबुलेंस मंगवा कर इलाज के लिए घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भिजवाया.

इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन घंटा तक मुख्य मार्ग जाम कर दिया. बताया जाता है कि घटना को लेकर ग्रामीण इतने उग्र हो गये थे कि उस वक्त उक्त ट्रक को जलाने का प्रयास किया. लेकिन सूचना पाते ही थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी के घटनास्थल पर पहुंच जाने तथा ग्रामीणों को समझाने-बुझाने के कारण मामला शांत हो गया. उधर, घटना की सूचना पाकर एसडीओ जेजे सामंता, एसडीपीओ दीपक पांडेय, बीडीओ धीरेंद्र कुमार घटनास्थल पहुंचे व लोगों को समझाया-बुझाया. एसडीओने पीड़ित परिवार के परिजनों को 20 हजार रुपये का पारिवारिक लाभ से संबंधित चेक प्रदान किया गया. साथ ही इंदिरा आवास व पेंशन का लाभ दिलाने के आश्वासन के बाद जाम हटा. बाद में पुलिस ने पहल करते हुए घटनास्थल से शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

ग्रामीणों ने रखी मांग
ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि इस मोड़ पर 18 से अधिक सड़क हादसे हो चुके हैं. लेकिन, प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. ग्रामीणों द्वारा प्रशासन से शीघ्र पहल कर वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की. एसडीएम ने उक्त जगह पर रेडियम युक्त बोर्ड के साथ दोनों किनारे पर सावधानी के लिए सुरक्षा लाइट लगायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें