14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

408 इंदिरा आवास के सरेंडर पर रोक

देवघर: जिले के 408 इंदिरा आवास के सरेंडर पर रोक लगा दी गयी है. डीसी अमीत कुमार के निर्देश पर डीडीसी संजय कुमार सिंह ने सभी बीडीओ से पुन: अनुसूचित जाति के लाभुकों का प्रस्ताव मांगा है. डीडीसी ने पत्रंक 66 में 10 जनवरी को सभी प्रखंडों के बीडीओ से वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए […]

देवघर: जिले के 408 इंदिरा आवास के सरेंडर पर रोक लगा दी गयी है. डीसी अमीत कुमार के निर्देश पर डीडीसी संजय कुमार सिंह ने सभी बीडीओ से पुन: अनुसूचित जाति के लाभुकों का प्रस्ताव मांगा है. डीडीसी ने पत्रंक 66 में 10 जनवरी को सभी प्रखंडों के बीडीओ से वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध लाभुकों का प्रस्ताव मांगा है.

डीडीसी के अनुसार पहले चरण में बीपीएल सूची 2002 में अनुसूचित जाति के योग्य लाभुक जो इंदिरा आवास के लिए सभी अहर्ताएं पूरी करते हो तो वैसे लाभुकों का प्रस्ताव सभी वांछित प्रमाण पत्रों के साथ जिला कार्यालय में उपलब्ध कराना है. डीडीसी ने सभी बीडीओ को यह भी कहा है कि अगर प्रखंडों में योग्य लाभुक नहीं है तो इसकी समीक्षोपरांत एक स्पष्ट प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना है.

मालूम हो कि 400 इंदिरा आवास सरेंडर का मामला उजागर होने के बाद देवघर विधायक नारायण दास ने विधानसभा सत्र के दौरान ही मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र सौंपकर इंदिरा आवास का कोटा सरेंडर करने पर रोक लगाने की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें