18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर पुस्तक मेला के दूसरे दिन सभी स्टॉलों पर उमड़े पुस्तक प्रेमी

देवघर : देवघर पुस्तक मेला में इस बार कई नई पुस्तकें स्टॉल पर दिख रही हैं. सभी वर्ग के पाठक व छात्र-छात्रएं भी पुरानी पुस्तकों के बजाय नयी पुस्तकों की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं. मेला समिति ने पूरे परिसर में दो दर्जन से अधिक स्टॉल लगाये हैं. इन स्टॉलों में देशभर के कई […]

देवघर : देवघर पुस्तक मेला में इस बार कई नई पुस्तकें स्टॉल पर दिख रही हैं. सभी वर्ग के पाठक व छात्र-छात्रएं भी पुरानी पुस्तकों के बजाय नयी पुस्तकों की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं.

मेला समिति ने पूरे परिसर में दो दर्जन से अधिक स्टॉल लगाये हैं. इन स्टॉलों में देशभर के कई शहरों-दिल्ली, कोलकाता, पटना, इलाहाबाद, लखनऊ आदि शहरों के कई नामचीन प्रकाशकों के साथ देवघर के भी प्रकाशक ों ने अपने यहां प्रकाशित पुस्तकों को बिक्री के लिए अपने स्टॉल पर सजाये हैं. इनमें से कई पुस्तकें नयी हैं. वहीं देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू चलने के बाद अब 14वें पुस्तक मेला में भी मोदी की दमदार उपस्थिति दिख रही है. इनमें दिल्ली से आये जीविका प्रकाशन के स्टॉल पर प्रभात प्रकाशन व समय प्रकाशन के बैनर तले प्रकाशित किशोर मकवाना द्वारा रचित कॉमनमैन नरेंद्र मोदी, अरूण आनंद द्वारा रचित नमो वाणी-नरेंद्र मोदी के ओजस्वी- प्रेरक विचार व लेखक सरवनन द्वारा लिखे गये मोदी का विकासनामा खूब चर्चा बटोर रहा है.

देवघर के पुस्तक प्रेमी इसे हाथों हाथ ले रहे हैं. स्टॉल में पहुंंचने वाला हर शख्स एक दफा इन पुस्तकों को उठाकर उसे निहारता जरूर है. स्टॉल प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि, हमारे स्टॉल से साहित्य की पुस्तकें ज्यादा बिकती हैं. इनके अलावा दूसरे अन्य स्टॉलों में लेखक चंद्रभूषण द्वारा दिल्ली के पूर्व सीएम सह आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की जीवनी पर लिखी गई पुस्तकें भी सजी हुई हैं.

देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इसमें मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय के छात्र निधि, नेहा, अमृता, रचना, अंजली ने नृत्य पेश किये. इनके अलावा रॉक एंड रोल डांस एकेडमी के अमित, मनीषा, अंजली, साक्षी, विक्की, दिनेश, प्रभात,नवीन व वैभव ने और फाउंडेशन डांस एकेडमी के आर्या झा, अािदत्या, अचिंत्या, तुलिका, परिधि, वंदना, यथार्थ, वांशी, रिदम, पल्लवी, तृषा, आदित्य झा व सौरव ने नृत्य पेश किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें