देवघर: पेयजल संकट से जूझते शहरवासियों को मार्च से राहत मिल जायेगी. देवघर नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार पुराना मीना बाजार में नवनिर्मित 20 लाख गैलन क्षमता वाला पानी टंकी 26 जनवरी को व रामपुर में नवनिर्मित 27 लाख गैलन क्षमता वाले पानी टंकी 28 फरवरी तक चालू होगा.
इसके अलावा पुराना मीना बाजार स्थित पुराने पानी टंकी से 10 लाख गैलन, नंदन पहाड़ स्थित नये पानी टंकी से 12 लाख गैलन, जसीडीह स्थित पानी टंकी से 3.25 लाख गैलन पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी. इसके अलावा बाजार समिति स्थित बोरिंग से 10 लाख गैलन पानी की आपूर्ति की जायेगी. गरमी से पहले हर हाल में जोन-2 में पाइप लाइन का विस्तारीकरण का आवश्यक निर्देश तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया है. नवनिर्मित पानी टंकी व जोन-टू में बिछाये गये पाइप का ट्रायल लगातार जारी है.