देवघर: वार्ड नं 20 के सेठ सूरज मल जालान रोड में शहर का मुख्य मुहल्ला है. यहां से नगर निगम सह जिला प्रशासन को काफी राजस्व की प्राप्ति होती है. बावजूद निगम की ओर से उपेक्षित किया जा रहा है. रोड का नाला वर्षो से जाम है. नियमित सफाई नहीं होने से कई जगहों पर […]
देवघर: वार्ड नं 20 के सेठ सूरज मल जालान रोड में शहर का मुख्य मुहल्ला है. यहां से नगर निगम सह जिला प्रशासन को काफी राजस्व की प्राप्ति होती है. बावजूद निगम की ओर से उपेक्षित किया जा रहा है.
रोड का नाला वर्षो से जाम है. नियमित सफाई नहीं होने से कई जगहों पर पूरा नाला ही मिट्टी से भर गया है. इतना ही नहीं कुछ जगहों पर खुद दुकानदारों ने ही नाला का अतिक्रमण कर लिया है. इससे हल्की बारिश होने पर भी सड़क का पानी आस-पास के दुकानों में प्रवेश कर जाता है. इससे दुकानदार परेशान हैं. निगम की ओर से समुचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
प्रस्तुत है दुकानदारों की शिकायत:
बम शंकर केसरी ने कहा कि नियमित सफाई नहीं हो रही है. इससे नाला जाम हो गया है. बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है.
चंदन कुमार केसरी ने कहा कि व्यस्त सड़क है. सफाई ठीक से नहीं हो रही है. इसे निगम को गंभीरता से लेना चाहिए.
शैलेश कुमार ने कहा कि निगम, इनकम टैक्स, सेल टैक्स विभाग को काफी राजस्व की प्राप्ति होती है. बावजूद मुहल्ला उपेक्षित किया जा रहा है.
राजेश अग्रवाल ने कहा कि नाला अतिक्रमण कर लिया गया है. इससे सड़क का पानी दुकान में प्रवेश कर जाता है. इससे परेशानी होती है. ग्राहकों को भी दिक्कत होती है.